Happy Sawan 2023 Hindi Shayari, Wishes: शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति.. शायराने अंदाज में दें सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

Happy Sawan 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages, Sawan Ki Hardik Shubhkamnaye: सनातन धर्म में सावन माह को सबसे पवित्र महीना माना जाता है। आज यानी 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। यहां हम आपके लिए - महादेव के विशेज, कोट्स, इमेजेस, शायरी, इमेजेस, फोटोज, स्टेटस, वीडियोज लेकर आए हैं, इसके जरिए अपनों को आप सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं दें।

Happy Sawan 2023 Hindi Shayari, Wishes: शायराने अंदाज में दें सावन की बधाई

Happy Sawan 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: कल यानी 4 जुलाई 2023 से सावन माह की शुरुआत हो रही है। सनातन धर्म में इस माह को सबसे पवित्र मानाया (Happy Sawan Wishes In Hindi) जाता है। भारतवर्ष में इस माह को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह महीना भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद खास (Sawan Wishes In Hindi) माना जाता है। मान्यता है कि इस महीने आदिदेव महादेव की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
साथ ही इस माह कुछ खास उपाय करने से जीवन में आने वाले सभी कष्टों का (Happy Sawan Shayari In Hindi) निवारण होता है। बता दें इस बार करीब 19 साल बाद सावन पर खास संयोग बन रहा है। इस साल सावन का महीना कुल 58 दिनों (Sawan Shayari In Hindi) का होगा। इस महीने की समाप्ति 31 अगस्त 2023 (Sawan Shayari 2 Lines)को होगी। इस माह कुल 8 सोमवार व्रत, 9 मंगला गौरी व्रत, 2 शिवरात्रि और 4 प्रदोष व्रत पड़ेंगे। सावन मास का पहला सोमवार 10 जुलाई अष्टमी तिथि को है।
संबंधित खबरें
End Of Feed