Happy Sawan Wishes: मैं शिव का हूं.. शिव मेरे हैं.. सावन के दूसरे सोमवार पर अपनों को खास अंदाज में भेजें बधाई संदेश, देखें हैप्पी सावन विशेज
Happy Sawan Wishes: सावन मास के दूसरे सोमवार की बधाई अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खास अंदाज में देना चाहते हैं, तो ये हैप्पी सावन विशेज, कोट्स और शायरी बढ़िया रहेगी। देखें हैप्पी सावन 2024 विशेज, सावन की बधाई संदेश।
Happy Sawan 2024 Wishes in Hindi
Happy Sawan Wishes: शिव ही सत्य है.. शिव ही अनंत हैं.. भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के मिलन का उत्सव मनाने वाला सावन मास इस साल 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में आज सावन का दूसरा सोमवार मनाया जा रहा है, सावन मास में भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ साथ व्रत रखने तो दोस्तों और परिवार वालों के साथ मिलकर शिव नाम का जप करने का भी बहुत महत्व होता है। ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार का जश्न दुगना करने के लिए आप भी अपने अपनों को हैप्पी सावन की विशेज भेज सकते हैं। देखें सावन 2024 विशेज इन हिंदी, सावन के दूसरे सोमवार के बधाई संदेश फोटो।
Good Morning Happy Sawan 2024 Wishes in Hindi
1. शिव शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
इनकी पूजा से भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
2. है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोलेनाथ
Happy Sawan 2024
3. भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
Sawan ki Hardik Badhai
4. हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख-समृद्धि और धन।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Sawan 2024
5. सत्य शिव हैं
अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं
ओंकार शिव हैं.
शिव ही ब्रह्म
शिव ही शक्ति हैं
Sawan 2024 Wishes
6. समय की चाल है
शिव अपने भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे जो सृष्टि को
वो महाकाल है
Happy Sawan HD Image Download
7. शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया।
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Sawan Image
8. भोले आएं आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
न रहे जीवन में कोई दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
Happy Sawan 2024 Wishes in Hindi
Happy Sawan Wishes in Sanskrit
9. कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
10. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited