Happy Sawan Image 2024: सावन के पहले सोमवार पर अपनों को दें शुभकामनाएं, भेजें हैप्पी सावन के फोटोज
Happy Sawan Image 2024, Sawan Somwar Images: आज से सावन लग गया है। सावन का पूरा महीना देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। आज 22 जुलाई से शुरू होकर सावन 19 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ खत्म होगा। इस बार सावन 29 दिनों के रहेंगे, जिसमें 5 सावन के सोमवार पड़ेंगे।
Happy Sawan Image, Sawan pic, Sawan Images in Hindi
Happy Sawan Image 2024 in Hindi: हिंदू मान्यताओं और शिवपुराण के मुताबिक सावन का महीना बेहद खास माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस माह को भगवान शिव के सभी भक्त कावड़ के रूप में मनाते हैं। सावन का पूरा महीना देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हुआ है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ सावन का पवित्र महीना खत्म होगा। इस बार सावन 29 दिनों के रहेंगे, जिसमें 5 सावन के सोमवार पड़ेंगे। सावन के इस पवित्र महीने की शुरुआत पर अगर आप अपनों को भगवान शंकर से जुड़ी सावन की तस्वीरें भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं।
Happy Sawan Image 2024, Happy Sawan Images hd download, Happy Sawan Images gif, Happy Sawan Images in Hindi
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है।
Happy Sawan Image
खुद को कमजोर मत समझ तू भी अंश शक्ति का है,
सावन का महीना तो बाबा भोलेनाथ की भक्ति का है.
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Sawan Image in Hindi
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन की शुभकामनाएं
Happy Sawan Image hd Photo
ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो- ओम नम: शिवाय
Happy Sawan HD Wallpaper
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
Happy Sawan Image for Whatsapp
नमंति ऋषयो देवा नमन्त्यप्सरसां गणाः।
नरा नमंति देवेशं नकाराय नमो नमः।।
सावनस्य शुभकामना
Happy Sawan HD Image Download
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited