Sawan Ke Last Somvar Ki Shubhkamnaye: सावन का आखिसी सोमवार आज, अपनों को बधाईयां देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश

Sawan Ke Last Somvar Ki Shubhkamnaye: आज सावन महीने का आखिरी दिन है। सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है। वैसे तो सावन का हर दिन ही बेहद खास होता है, लेकिन सावन के आखिरी सोमवार का विशेष महत्व होता है। ऐसे में सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश।

Sawan Ke Last Somvar Ki Shubhkamnaye

Sawan Ke Last Somvar Ki Shubhkamnaye

Sawan Ke Last Somvar Ki Shubhkamnaye: हिंदू धर्म में सावन महीने का बेहद खास महत्व है। भगवान शिव को समर्पित सावन के पावन महीने की शुरूआत 22 जुलाई से हुई थी और 19 अगस्त को खत्म हो रहा है। भगवान शिव को समर्पिक सावन के महीने का आज आखिरी दिन है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करने का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि सावन के आखिरी सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर शिव भक्त एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और करीबियों को सावन के आखिरी सोमवार की बधाई देना चाहते हैं तो ये मैसेज, विशेज, कोट्स भेज सकते हैं।

Sawan Ke Last Somvar Ki Shubhkamnaye

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी लाए खुशी की बहार,

मुबारक हो आपको सावन का आखिरी सोमवार।

शिव जी की शरण में है जो भी जाता,

सुख और खुशियां अपनी झोली में है पाता।

सावन के आखिरी सोमवार की शुभकामनाएं!

शिव की महिमा अपरंपार,

शिव करते सबका उद्धार,

उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,

और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें।

ओम नम: शिवाय!

क्रोध, लोभ और मोह से मिल जाएगी मुक्ति,

बोलो हर-हर महादेव, बोलो जय-जय बाबा बर्फानी।

सावन के आखिरी सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!

Sawan Aakhiri Somvar Wishes Messages Quotes

शिव जी की शरण में है जो भी जाता,

सुख और खुशियां अपनी झोली में है पाता।

सावन के आखिरी सोमवार की शुभकामनाएं!

उसने ही तो जगत बनाया है,

कण-कण में वही समाया है,

दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,

सर पे जब शिव शंकर का साया है।

सावन सोमवार की बधाई!

शिव सत्य है, शिव अनंत है,

शिव अनादि है, शिव भगवंत है,

शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,

आओ भगवान शिव का नमन करें,

उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

सावन सोमवार की शुभकामनाएं!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited