Sawan Ke Last Somvar Ki Shubhkamnaye: सावन का आखिसी सोमवार आज, अपनों को बधाईयां देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश

Sawan Ke Last Somvar Ki Shubhkamnaye: आज सावन महीने का आखिरी दिन है। सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है। वैसे तो सावन का हर दिन ही बेहद खास होता है, लेकिन सावन के आखिरी सोमवार का विशेष महत्व होता है। ऐसे में सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश।

Sawan Ke Last Somvar Ki Shubhkamnaye

Sawan Ke Last Somvar Ki Shubhkamnaye: हिंदू धर्म में सावन महीने का बेहद खास महत्व है। भगवान शिव को समर्पित सावन के पावन महीने की शुरूआत 22 जुलाई से हुई थी और 19 अगस्त को खत्म हो रहा है। भगवान शिव को समर्पिक सावन के महीने का आज आखिरी दिन है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करने का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि सावन के आखिरी सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर शिव भक्त एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और करीबियों को सावन के आखिरी सोमवार की बधाई देना चाहते हैं तो ये मैसेज, विशेज, कोट्स भेज सकते हैं।

Sawan Ke Last Somvar Ki Shubhkamnaye

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी लाए खुशी की बहार,

मुबारक हो आपको सावन का आखिरी सोमवार।

Happy Sawan ka aakhiri Somvar

शिव जी की शरण में है जो भी जाता,

सुख और खुशियां अपनी झोली में है पाता।

End Of Feed