Sawan Ka Dusra Somvar Images, Wishes: मैं शिव नाम का दीवाना हूं.. अपनों को ये मैसेज, कोट्स, शायरी, श्लोक भेजकर दें सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं
Happy 2nd Sawan Somvar 2024 Hindi Wishes Images Quotes, Messages: सावन मास का दूसरा सोमवार आज बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। सावन के सोमवार के दिन खास मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ की आराधना करने का महत्व होता है। सावन के सोमवार पर लोग पूरे विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते हैं। इसके अलावा लोग खास अंदाज में अपनों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं।
Sawan Somvar ki Hardik Badhai
Sawan Ke Dusre Somvar Ki Shubhkamnaye: शिव जी और मां पार्वती के मिलन का उत्सव मनाने वाला सावन का महीना चल रहा है और आज सावन का दूसरा सोमवार है। 22 जुलाई से शुरू हुआ यह श्रावण मास 19 अगस्त तक चलेगा। और सावन मास में सोमवार का बड़ा महत्व होता है। यही नहीं इस बार तो सावन की शुरुआत भी सोमवार से हुई थी और अंत भी सोमवार को ही हो रहा है। सावन का सोमवार खास भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है। मान्यता है कि सोमवार के दिन भगवान शंकर का जलाभिषेक करने और पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से हर जातक मनचाहा फल मिलता है। सोमवार के दिन शिव मंदिरों में भोले के भक्तों की बेशुमार भीड़ नजर आती है। हर कोई शिव के रंग में रंगा नजर आता है। शिवालयों से निकलने वाली बोल बम और ओम नम: शिवाय की गूंज दूर तक सुनाई देती है। इस खास महत्व वाले सावन के सोमवार की लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी सावन के दूसरे सोमवार पर अपनों को शुभकामना संदेश देना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें सावन के सोमवार के शुभकामना संदेश:
1. शिव ही हरते है
मन के सभी विकार,
सृष्टि के संरक्षक है
हमारे भोले ओंकार
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
2. शिवजी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं।
3. शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,
चले आओ जुड़ें बैठे शिव के चरणों में,
मिलकर बांट लें हम भोले का यह प्यार।
सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं।।
4. शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम,
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में प्रणाम
सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं।।
5. विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल, थल और अंबर से फिर,
बम बम भोले की जय जयकार उठे।
सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं।।
6. आज सजेगा भोले बाबा का दरबार
जल चढ़ेगा शिवलिंग पर,मनेगा त्योहार.
आप पर भगवान शंकर की बरसे कृपा बारंबार
7. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
8. हृदय में शिव भक्ति और सिर पर हाथ रहे
शिव कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि का वास रहे
सावन सोमवार की बधाई
9.सत्य बोलो उनकी भक्ति हो जायेगी
भगवान् शिव तो दीन-दुखियों में है
उनकी सेवा करो, तुम्हारी शिव
पूजा हो जायेगी
10. जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्।
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
11. सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई !
12. भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं
13. सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
14. शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।।
15. हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ में है मेरे डमरूवाला,
ऊँ नम: शिवाय
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।
सावन के दूसरे सोमवार के पमौके पर आप इन शुभकामना संदेशों को अपनों को भेज सकते हैं। भोलेनाथ की महिमा में रंगे ये शुभकामना संदेश सामने वाले के शिवभक्ति में लीन करने के लिए काफी हैं। आप इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited