Sawan Shayari in Hindi: मौसम था बेकरार तुम्हें सोचते रहे..., बारिश में अपनों को भेजें ये दिलकश सावन शायरी

Happy Sawan Shayari in Hindi: बारिश का मौसम है और हर तरह बूंदों ने माहौल बना रखा है। इस मौसम में दिल भी खिलने लगते हैं और महफिल जमने लगती हैं। आप भी इस सावन अपने करीबियों को ये बारिश शायरी भेज सकते हैं और उनका दिन खुशनुमा बना सकते हैं।

Happy Sawan Shayari in Hindi

Happy Sawan Shayari in Hindi: बारिश का मौसम है और हर तरह बूंदों ने माहौल बना रखा है। इस मौसम में दिल भी खिलने लगते हैं और महफिल जमने लगती हैं। बारिश की बूंदें जब भिगोती हैं तो तन मन प्रफुल्लित हो उठते हैं। तमाम कविओं ने बारिश पर कविताएं लिखी हैं, गीतकारों ने गीत लिखे हैं और शायरों ने शेर कहे हैं। बॉलीवुड की फिल्मों में बारिश का मौसम खूब दिखाया गया है। इस बार पहले से अधिक बारिश है और आने वाले दिनों में धरती की प्यास और बुझेगी। आप भी इस सावन अपने करीबियों को ये बारिश शायरी भेज सकते हैं और उनका दिन खुशनुमा बना सकते हैं।

Barish Shayari in Hindi, Happy Monsoon Shayari

रुकी रुकी सी है बरसात ख़ुश्क है सावन

End Of Feed