Happy Sawan Shivratri 2023 Hindi Quotes, Wishes:शक्ति में संसार है... महादेव के भक्तिमय विशेज इमेजेस, कोट्स, स्टेटस के जरिए दें शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Sawan Shivratri 2023 wishes Quotes with Images, Shivratri ki hardik shubhkamnaye wishes in Hindi: शिवरात्रि पर एक अलग ही धूम देखने को मिल रही है। भोले के भक्त सालभर से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। यहां हम आपके लिए भोलेनाथ के भक्तिमय विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, स्टेटस, वॉलपेपर्स, लेकर आए हैं। इसके जरिए आप सावन के शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Sawan Shivratri 2023 Hindi Quotes, Wishes: कुछ इस तरह दें सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Sawan Shivratri 2023 Quotes with Images in Hindi: सावन माह में पड़ने वाले शिवरात्रि व्रत का सनातन धर्म में विशेष (Happy Sawan Shivratri 2023) महत्व है। मान्यता है कि, इस दिन महादेव की पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती हैं और जीवन में आने वाली सभी विघ्न बाधाओं का अंत (Happy Sawan Shivratri) होता है। देशभर में इस दिन को एक पर्व की तरह मनाया (Sawan Shivratri Wishes) जाता है। कहा जाता है कि, इस दिन उपवास कर शुभ मुहूर्त में जलाभिषेक करने से भोलेनाथ का आशीर्वाद सदैव अपने भक्तों पर बना (Sawan Shivratri Wishes In Hindi) रहता है। तथा कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है और महिलाओं का सुहाग सदैव अटल (Sawan Shivratri Quotes) रहता है। साथ ही इस दिन कुछ खास उपाय करने से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है।संबंधित खबरें
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का पर्व मनाया (Sawan Shivratri Images) जाता है। इस बार चतुर्दशी तिथि 14 जुलाई 2023 को रात 7 बजकर 38 मिनट से आरंभ हो (Sawan Shivratri Status) रही है। वहीं इसकी समाप्ति 15 जुलाई 2023 को रात 08 बजकर 33 मिनट पर होगी। शिवरात्रि पर जलाभिषेक निशीथ काल में शुभ माना जाता है। बता दें निशीथ काल 14 जुलाई को 12 बजकर 7 मिनट से 12:48 मिनट तक रहेगा। पौराणिक कथाओं में सावन के शिवरात्रि का वर्णन किया गया है।संबंधित खबरें
मान्यता है कि, इस दौरान भोलेनाथ ने समुद्र मंथन से निकलने वाले विष को अपने कंठ में समा लिया था। विष के तप को कम करने के लिए सभी देवी देवताओं ने जलाभिषेक किया था। इस दिन से शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। यहां हम आपके लिए शिवरात्रि के शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, मंत्र, फोटोज, वॉलपेपर्स, स्टेटस लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों, करीबियों व रिश्तेदारों को भेज आप शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।संबंधित खबरें
Happy Sawan Shivratri 2023 Wishes Quotes Imagesशक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!संबंधित खबरें
Happy Sawan Shivratri 2023ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात।
आपके सारे कष्ट दूर हो जाएं।
सावन माह की शिवरात्रि की शुभकामनाएंसंबंधित खबरें
Sawan Shivratri Wishes In Hindi
Happy Sawan Shivratri Wishesहाथ में है डमरू जिनके और साथ में है काला नाग
है जिसकी लीला अपरम्पार वो हैं
मेरे भोले नाथ सावन
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!संबंधित खबरें
Sawan Shivratri Wishes In Hindiसावन शिवरात्रि पर लीजिए,
शिव शंकर का नाम!
शिव शंकर की कृपा हुई तो,
पूरे होंगे बिगड़े काम!
Happy Sawan Shivratri!
Sawan Shivratri Quotes In Hindi
Sawan Shivratri Wishesआई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन,
शिव की भक्ति में डूब जाने दो,
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो.संबंधित खबरें
मुझे भोले बाबा की भक्ति में रम जाने दो.संबंधित खबरें
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएंसंबंधित खबरें
Sawan Shivratri Wishes Imagesएक पुष्प, एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
कर दे सबका उद्धार...
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएंसंबंधित खबरें
Sawan Shivratri Quotes In Hindi
Happy Sawan Shivratri Quotes In Hindiकर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय, तीन लोक नौ खंड में,संबंधित खबरें
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएंसंबंधित खबरें
Sawan Shivratri Quotesभोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिंदगी में खूब तरक्की,संबंधित खबरें
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Sawan Shivratri Quotes In Hindiशिव का सुमिरन कीजिए,
लग जाएंगे भव पार!
जिसने शिव को याद किया,
उसका हुआ उद्धार!
Happy Sawan Shivratri!संबंधित खबरें
Sawan Shivratri Shayariशिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,संबंधित खबरें
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है.संबंधित खबरें
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Sawan Shivratri Shayari
Sawan Shivratri Shayari In Hindiशिव आदि हैं शिव अंत हैं,
शिव की महिमा अनंत है!
शिव ज्ञान हैं शिव ज्योत हैं,
शिव सकल जग के स्रोत है!
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!संबंधित खबरें
Happy Sawan Shivratri Imagesशिवलिंग पर चढ़ाइए,
गंगा जल की धार!
शिव का पूजन कीजिए,
वही लगाएं पार!
Happy Sawan Shivratri 2023संबंधित खबरें
Sawan Shivratri Imagesशिव जी में निष्ठा हो,
शिव जी की भक्ति हो!
शिवरात्रि का दिन हो,
शिव संग शक्ति हो!
शिव की आराधना में,
हो जाइए पूरा लीन!
बधाई हो आप सब को,
सावन शिवरात्रि का दिन!
Happy Sawan Shivratri!संबंधित खबरें
Sawan Shivratri Wallpapersसावन की शिवरात्रि आपके घर असीम खुशियां लेकर आए!
आपका पूरा परिवार भगवान शिव जी की भक्ति में लीन हो जाए!संबंधित खबरें
Happy Sawan Shivratri 2023संबंधित खबरें
Sawan Shivratri Statusशिव जी के सुमिरन से नूर मिलता है!
शिव जी से जो मांगो जरूर मिलता है!!संबंधित खबरें
Happy Sawan Shivratri 2023
Sawan Shivratri Status Videoआजीवन सिर पर मेरे प्रभु
शिव शंभू का हाथ हो!
काल भी उसका क्या करे?
महाकाल जिनके साथ हो!
आप पर महाकालेश्वर की कृपा बनी रहे। संबंधित खबरें
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!संबंधित खबरें
Sawan Shivratri Images
Sawan Shivratri Ki Hardik Shubhkamnayeॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,संबंधित खबरें
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत।संबंधित खबरें
जय शिव शंकर।
हैप्पी शिवरात्रि।
Sawan Shivratri Ki Shubhkamnayeशिव जी जिनको रामेश्वर में,
त्रेता युग में पूजें राम!
त्र्यंबकेश्वर, घुश्मेश्वर, ओंकारेश्वर,संबंधित खबरें
मल्लिकार्जुन जिनका नाम
सावन के शिवरात्रि की शुभकामनाएंसंबंधित खबरें
Happy Sawan Shivratriभोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिनसंबंधित खबरें
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दोसंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited