Happy Sawan Shivratri 2023 Hindi Shayari, Wishes: भोलेनाथ की धूम....शायराने अंदाज में दें सावन के शिवरात्रि की शुभकामनाएं, भेजें ये विशेज इमेजेस
Happy Sawan Shivratri 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages, Shivratri ki hardik shubhkamnaye: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है। इस बार शिवरात्रि आज यानी 15 जुलाई 2023 को है। यहां हम आपके लिए भक्तिमय विशेज, इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, वॉलपेपर्स लेकर आए हैं, इसे भेज अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Sawan Shivratri 2023 Hindi Shayari, Wishes: शायराने अंदाज में दें सावन के शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy
Happy Sawan Shivratri 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Shayari: Download Here
संबंधित खबरें
इस बार सावन शिवरात्रि का व्रत आज यानी 15 जुलाई को (
Happy Sawan Shivratri 2023 Hindi Wishes, Status Videos: Download
पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार भगवान और दैत्यों ने मिलकर समुद्र मंथन की योजना बनाई ताकि अमृत प्राप्त कर सकें। समु्द्र मंथन के दौरान सबसे पहले विष निकला। भोलेनाथ संपूर्ण जगत की रक्षा हेतु इस विष को अपने कंठ में रख लिया। इसी विष की तपन को शांत करने के सभी देवी देवताओं ने मिलकर जलाभिषेक किया। वहीं दूसरी पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन भोलेनाथ ने मां पार्वती की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर वैराग्य जीवन का त्याग कर गृहस्थ जीवन अपना लिया था। तथा माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया था। इस दिन से प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि मनाई जाती है। शिवरात्रि के अवसर पर हम आपके लिए भोलेनाथ के भक्तिमय विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, वॉलपेपर्स और स्टेटस लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों व सगे संबंधियों को भेज आप शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Sawan Shivratri 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messagesशिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Sawan Shivratri Wishesआज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग।
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योमुर्क्षीय मामृतात्।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Sawan Shivratri Wishes In Hindiभगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Shivratri Wishesशंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Shivratri 2023
Happy Shivratri Wishes In Hindiशिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Shivratri 2023
Sawan Shivratri Wishesऊँ ह्रीं नमः शिवाय।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Shivratri 2023
Sawan Shivratri Wishes In Hindiशिव की शक्ति
शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले
शिवरात्रि की शुभकामनाएंं
Happy Sawan Shivratri Quotes भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Shivratri 2023
Sawan Shivratri Quotesआज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Shivratri 2023
Sawan Shivratri Quotes In Hindiभोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Shivratri 2023
Shivratri Quotesमहादेव की शक्ति,
महादेव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको जीवन की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
Happy Shivratri 2023
Shivratri Quotes In Hindiशिव की शक्ति से, शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं
Happy Shivratri 2023
Happy Sawan Shivratri Shayariबम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है
Happy Shivratri 2023
Happy Sawan Shivratri Shayari In Hindi जख्म भी भर जायेगे
चेहरे भी बदल जायेगे
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे
Happy Shivratri 2023
Sawan Shivratri Shayariभगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Shivratri 2023
Sawan Shivratri Shayari In Hindiभोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर
शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Sawan Shivratri Imagesजब जिंदगी बोझ समान लगे
जब हर पल थका और हारा करूं महसूस
एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून
वो है महादेव तू
हैप्पी शिवरात्रि
Sawan Shivratri Images/Photos/ Wallpapersशव हूँ मैं भी शिव बिना
शव में शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य
और मैं शिव का दास
Sawan Shivratri Wallpapersमंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Shivratri Images/Photos/ Wallpapersशिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं
Happy Sawan Shivratri Statusकहते है सांस लेने से जान आती है
सांस ना लो तो जान जाती है
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है
Sawan Shivratri Status Videosएक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Sawan Shivratri Ki Hardik Shubhkamnayeकर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Shivratri ki hardik shubhkamnayeॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत।
जय शिव शंकर।
हैप्पी शिवरात्रि।
Mahadev Wallpaperभोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
Happy Sawan Shivratri 2023
Mahadev Wallpaper HDतन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
ऊपर दिए महादेव के इन भक्तिमय विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी के जरिए आप सावन मास के शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited