Sawan Shivratri Ki Hardik Shubhkamnaye: सावन की शिवरात्रि आज, भोले के भक्तों को भेजे ये खास शुभकामना संदेश
Sawan Shivratri Ki Hardik Shubhkamnaye(सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं): सावन शिवरात्रि का त्योहार आज देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सावन शिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का बेहद खास महत्व होता है। इसके साथ ही लोग अपनों को शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपनों को सावन शिवरात्रि की बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
Sawan Shivratri ki Hardik Shubhkamnayen
Sawan Shivratri Ki Hardik Shubhkamnaye(सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं): सावन महीने का शिव भक्तों को पूरे साल भर इंतजार रहता है। इस महीने में भोलेनाथ से जुड़े हर त्योहार का विशेष महत्व होता है। सावन शिवरात्रि (Sawan Shivrartri 2024) का दिन बेहद खास और शुभ माना जाता है। इस साल सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri Quotes in Hindi) का त्योहार 2 अगस्त को मनाया जा रहा है। सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri Ki Shubhkamnaye) के मौके पर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का विशेष महत्व होता है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है और हर तरफ ॐ नमः शिवाय के जाप सुनाई दे रहे हैं। सावन शिवरात्रि के मौके पर शिव भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के साथ साथ अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये सावन शिवरात्रि विशेज, इमेजेज, कोट्स, शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
Sawan Shivratri Ki Shubhkamnaye
1. हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।
हर हर महादेव! जय शिव शंकर!
Sawan Shivratri Ki Shubhkamnaye
2. शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है,
शिव भगवंत है, शिव ओंकार है,
शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. यह दुनिया है भोले तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम तो हैं तेरे चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
हैप्पी सावन शिवरात्रि।
Sawan Shivratri Wishes in Hindi
5.भोले आए आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
Sawan Shivratri Ki Hardik Shubhkamnaye
6. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूं,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं।
7.मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा!
Sawan Shivratri 2024 Wishes
8. आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग।
Sawan Shivratri Quotes in Hindi
9. अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
Sawan Shivratri Images in Hindi
10. गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा
शिवरात्रि की हार्दिक बधाई !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited