Sawan Shivratri 2024 Wishes Shayari: इन भक्तिमय शायरी से अपनों को दें सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं, महादेव करेंगे सबका कल्‍याण

Happy Sawan Shivratri 2024 Wishes Shayari, Shivratri ki shubhkamnaye: आज सावन शिवरात्रि है। इस खास मौके पर शिव मंदिरों में भोले के भक्तों की बेशुमार भीड़ नजर आ रही है। शिवालयों से निकलने वाली बोल बम और ओम नम: शिवाय की गूंज दूर तक सुनाई दे रही है। हर कोई शिव के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस खास महत्व वाले सावन शिवरात्रि की लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। यहां देखें सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं और सावन शिवरात्रि के बधाई संदेश शायराना अंदाज में।

Sawan Shivratri Wishes Shayari

Sawan Shivratri Wishes Shayari

Happy Sawan Shivratri 2024 Wishes Hindi Shayari: आज सावन शिवरात्रि है। सावन माह की शिवरात्रि का महत्व महाशिवरात्रि से कम नहीं है। इस शिवरात्रि पर विधि पूर्वक भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में शुभ फल प्राप्त होते हैं। इस दिन शिव के भक्त व्रत रखते हैं और शिवालयों में पूजा अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन शिवरात्रि के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की अराधना करते हैं उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उसे मनचाहा फल प्राप्त होता है। सावन शिवरात्रि के साथ ही कांवड़ यात्रा का समापन हो जाएगा। भगवान शिव का सबसे प्रवित्र दिन शिवरात्रि, सकारात्मक उर्जा का श्रोत है, इसलिए जल चढ़ाने के लिए पूरा दिन ही पवित्र और शुभ माना गया है। सावन शिवरात्रि के खास मौके पर आप अपने दोस्तों, सहकर्मियों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भी भेज सकते हैं। इस काम में हम आपकी मदद कर रहे हैं। आप सावन शिवरात्रि की इन शायरी, संदेश और कोट्स भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं। इन शायरियोंं से अपनों को कहें हैपी सावन शिवरात्रि।

Sawan Shivratri Rangoli Designs

Sawan Shivratri Wishes in Sanskrit

1. भोले की महिमा है अपरम्पार,

करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,

शिव की दया आप पर बनी रहे,

और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें।

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

2. एक पुष्प, एक बेलपत्र

एक लोटा जल की धार

कर दे सबका उद्धार।।

सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं

3. शिव की भक्ति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुकून मिलता है

जो भी लेता है दिल से भोले का नाम

उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।

जय शंकर।

हैप्पी सावन शिवरात्रि…

4. शंकर की ज्योति से नूर मिलता है

भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है

शिव के द्वार आता है जो भी

सबको फल जरूर मिलता है।

सावन शिवरात्रि पर आप सभी को शुभकामनाएं

5. शिव की शक्ति से

शिव की भक्ति से

खुशियों की बहार मिले

महादेव की कृपा से

आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।।

हैप्पी सावन शिवरात्रि…

6. भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है

दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है

जो भी आता भोले के द्वार

कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

7. आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन

शिव की भक्ति में डूब जाने दो

शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

8. भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,

उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,

आप करें अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,

और हर किसी का प्यार मिले आपको।

सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं

9. ना कोई चिंता, ना कोई भय;

जब साथ में हों डमरू वाले, त्रिशूल धारी,

त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी.

शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

10. आज है सावन शिवरात्रि करिए भोले भंडारी का जाप

ऊँ नमः शिवाय के जाप धुलते हैं सारे पाप

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

11. हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,

और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं,

ॐ नमः शिवाय।।

सावन शिवरात्रि की बधाई

12. शिव की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने भी न पाया

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

13. आज जमा लो भांग का रंग

आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग

भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर

जीवन में भर जाए नई उमंग

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

14. बाबा ने जिस पर भी डाली छाया

रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया

वो सब मिला उसे बिन मांगे ही

जो कभी किसी ने ना पाया

शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

15. भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,

उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,

आप करें अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,

और हर किसी का प्यार मिले आपको।

सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited