Happy Sawan Somvar 2023 Hindi Shayari, Wishes: ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे....शायराने अंदाज में दें सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं, भेजें ये विशेज इमजेस, कोट्स
Happy Sawan Somvar 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages, Sawan ke pehle somvar ki hardik shubhkamnaye: आज यानी 10 जुलाई 2023 को सावन माह का पहला सोमवार है। इस दिन महादेव की पूजा का विधान है। इस मौके पर हम आपके लिए भोलेनाथ के भक्तिमय विशेज, इमेजेस कोट्स, शायरी, फोटोज, स्टेटस वॉलपेपर्स लेकर आए हैं। इसके जरिए आप शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
Happy Sawan Somvar 2023 Hindi Shayari, Wishes: शायराने अंदाज में दें सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं
Happy Sawan Somvar 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: सावन का महीना महादेव को समर्पित होता है। इस पूरे महीने विधिवत महादेव की पूजा अर्चना की (Happy Sawan Somvar) जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार राजा दक्ष की पुत्री सती ने पर्वतराज हिमालय के यहां पुत्री के रूप में जन्म लेने के बाद, भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई वर्षों तक कठोर (Sawan Somvar Wishes In Hindi) तपस्या की। इसी माह भगवान शिव ने मां पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार (Sawan Somvar Shayari In Hindi) किया था।
मान्यता है कि, सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत कर विधि विधान से पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति (Sawan Somvar Images) होती है। तथा जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण होता है। शिव पुराण में इस दिन का खास उल्लेख किया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कुछ खास उपाय करने से वैवाहिक जीवन में आ रही अड़चन से मुक्ति मिलती है।
हिंदू पंचागं के अनुसार इस बार सावन मास कुल 59 दिनों का है, जिसमें कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं। आज यानी 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 38 मिनट से 07 बजकर 22 मिनट तक है। कहा जाता है कि, शाम के वक्त रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव के साधकों के सभी कष्टों का निवारण होता है।
सावन के पहले सोमवार पर हम आपके लिए भोलेनाथ के भक्तिमय विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज और इमेजेस लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों, करीबियों व रिश्तेदारों को भेज आप सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Sawan Somvar 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages
ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं!
Happy Sawan Somvar 2023शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार!
चले आओ जुड़ें बैठे शिव के चरणों में,
मिलकर बांट लें हम भोले का यह प्यार !
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan Wishes In Hindi
Happy Sawan Somvar Wishesभक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है।
सावन के पहले सोमवार की बधाई!
Sawan Somvar Wishes In Hindiसावन मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
करता करे न कर सके, शिव करे सो होय, तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोई !
Happy Sawan Somvar Wishes In Hindiऊँ ह्रीं नमः शिवाय।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं!
Sawan Ke Pehle Somwar Ki Shubhkamnayeमन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव
का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
Sawan Ke Pehle Somwar Ki Wishesऊँ जूं स:।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं!
Sawan First Monday Wishesहैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि
साथ मेरे डमरूवाला है|
ॐ नमः शिवाय
Sawan Somwar Quotes In Hindiनागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Sawan Somwar Quotesआप पर शिव की बनी रहे छाया,
भोले बाबा पलट देंगे किस्मत की काया,
आपकी जिंदगी में मिले आपको वो सब
जो भी आपने है चाहा।
हर हर महादेव
Sawan Somwar Shayari In Hindi
शिवजी के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की,लकीर बदल जाती है।
लेता है जो भी दिल से, शिवजी का नाम,
एक पल में उसकी,तकदीर बदल जाती है।
सावन सोमवार आपके और आपके परिवार के लिए शुभ हो!
Sawan Somwar Shayariराम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है हर हर महादेव,
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sawan Somwar Shayari In Hindiजटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम् ॥१॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan Somwar Images, Pics, Statusऊँ हौं जूं स:।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं!
Sawan Somwar Wallpapersएक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं।
Sawan Somwar Statusभगवान शिव की महिमा निराली है।
जो कोई दिल से उनकी पूजा और भक्ति करता है भगवान उसकी मनचाही मुराद पूरी करते हैं।
Happy Sawan Somwar 2023
Sawan Somwar Status Videos Downloadसावन के सोमवार की बधाई
Har Har Mahadev
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sawan Somwar Wishes For Husbandऊँ ऐं नमः शिवाय।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं!
Sawan Somwar Image Downloadॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय।
पहले सावन सोमवार की शुभकामनाएं!
Sawan Somwar Ki Hardik Shubhkamnayeविश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल, थल और अंबर से फिर बम बम भोले की जय जयकार उठे!
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं
Sawan ke pehle somvar ki hardik shubhkamnayeॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।
पहले सावन सोमवार की शुभकामनाएं!
Sawan Ka Pehla Somwar Wishesहैसियत मेरी छोटी हैपर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है,
ॐ नमः शिवायसावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
First Monday Of Sawan Wishesहैसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवाय
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan Somvar Wishes In English- May the glory of the divine Shiva, remind us of our capabilities and help us attain success. Happy Sawan!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited