Happy Sawan Somvar 2024 Hindi Shayari, Wishes: तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोय.., इन शायरियों से भेजें सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan ka pehla somwar wishes in Hindi, Happy Sawan Somvar 2024 Wishes Shayari : आज से सावन का आगाज हो चुका है। हिंदू धर्म में सावन के महीने का खास महत्व इसलिए भी है कि पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी मास में भगवान शंकर ने मां पार्वती से विवाह रचा अपने ससुराल का विचरण किया था। ससुराल में भगवान शंकर का भव्य स्वागत व जलाभिषेक किया गया था। इसी लिए सावन के महीने में भोले नाथ के जलाभिषेक का भी महत्व है।
Sawan Somwar Wishes, Status, Quotes, Shayari in Hindi
Happy Sawan Somvar 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: आज से सावन का आगाज हो गया है। शिव मंदिरों में भीड़ दिख रही है। पूरा माहौल शिव की भक्ति में रंगा नजर आ रहा है।यूं तो पूरे सावन माह का ही हिंदू धर्म में बड़ी मान्यता है, लेकिन सावन के सोमवार (Sawan Somvar) की बात ही कुछ और है। सावन के सोमवार से जुड़ी पौराणिक मान्यता है कि इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की अराधना करने और उनका जलाभिषेक करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कष्ट भी दूर भागते हैं। हिंदू धर्म में सावन के महीने का खास महत्व इसलिए भी है कि पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी मास में भगवान शंकर ने मां पार्वती से विवाह रचा अपने ससुराल का विचरण किया था। ससुराल में भगवान शंकर का भव्य स्वागत व जलाभिषेक किया गया था। इसी लिए सावन के महीने में भोले नाथ के जलाभिषेक का भी महत्व है।
इस बार तो सावन सोमवार से ही शुरू होकर सोमवार को खत्म हो रहा है। ऐसे में साल 2024 का सावन काफी ऐतिहासिक है। 22 जुलाई से शुरू होने वाले सावन मास में इस बार कुल पांच सोमवार हैं। खास बात यह है कि सावन का पहला दिन भी सोमवार ही है। आप इन शानदार शुभकामना संदेश, शायरियों और तस्वीरों से अपनों को सावन की शुभकामनाएं दे सकते हैं:
Happy Sawan 2024 Wishes in Hindi
Sawan Ki Shayari Shubhkamna Sandesh
सावन सोमवार के शुभकामना संदेश हिंदी में | Sawan Somwar Wishes In Hindi
1. भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है।
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं.
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. करता करे न कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोई.
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. सावन में मंदिर सजने लगता है,
शिव का डमरू बजने लगता है,
हर हृदय शिव-शिव कहने लगता है
भक्ति का अलख जगने लगता है.
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
5. खुद को कमजोर मत समझ तू भी अंश शक्ति का है,
सावन का महीना तो बाबा भोलेनाथ की भक्ति का है.
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
6. जिसने अपने लालच को छोड़ दिया है,
उसने भगवान शिव से नाता जोड़ लिया है.
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
7. कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं.
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
8. आप पर शिव की बनी रहे छाया
भोले बाबा पलट देंगे किस्मत की काया
आपकी जिंदगी में मिले आपको वो सब जो भी आपने है चाहा.
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
9. शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही भर दें।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
10. विश्व का कण-कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल, थल और अंबर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।
शुभ सावन सोमवार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited