Happy Sister's Day 2023 Hindi Wishes, Images: सिस्टर्स डे आज, दीदी और बहनों के मोबाइल पर भेजें ये विशेज, मैसेजेस, इमेजेस, कोट्स और शायरी
Happy Sister's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला ये त्योहार भाई-बहनों के बीच के अनूठे रिश्ते का सम्मान करने और साथ मिलकर यादगार यादें बनाने का समय है। इस साल सिस्टर्ड डे 6 अगस्त यानी आज के दिन मनाया जाएगा।
Happy Sister's Day 2023 Hindi Wishes, Images: सिस्टर्स डे आज।
Happy Sister's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: राष्ट्रीय बहन दिवस यानी नेशलन सिस्टर्ड डे (Happy Sister's Day 2023) बहनों के बीच के बंधन का जश्न मनाने और उनकी ओर से शेयर किए जाने वाले प्यार, समर्थन और दोस्ती के लिए सराहना दिखाने का एक विशेष अवसर है। अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला ये त्योहार (Happy Sister's Day) भाई-बहनों के बीच के अनूठे रिश्ते का सम्मान करने और साथ मिलकर यादगार यादें बनाने का समय है। इस साल सिस्टर्ड डे (Sister's Day 2023) 6 अगस्त यानी आज के दिन मनाया जाएगा। इस दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए आप सुबह उठने के साथ ही अपनी प्यारी बहन के मोबाइल फोन पर इस दिन से संबंधित, विशेज (Sister's Day 2023 Wishes), शायरी, मैसेजेस फोटो आदि भेज सकते हैं। इसी को लेकर नीचे हमने सिस्टर्स डे से संबंधित विशेज, शायरी, फोटो, मैसेजेस आदि शेयर किए हैं।
सिस्टर्ड डे 2023 विशेज (Sister's Day 2023 Wishes)
1
मां मुझे ममता देती है, पिता अनुशासन सिखाता है
खुलकर कैसे जीना है बहन मुझे बताती है।
बहन दिवस की शुभकामनाएं!
2
कोहिनूर तो नहीं देखा मैने कभी।
मगर अनमोल होती हैं बहने।
खुद के गम को छुपा के हँसना सिखाती हैं।
Happy Sisters Day 2023
3
फूलों का तारों का सबका कहना है,
हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है।
Happy Sister Day 2023
4
भोली भाली सुरत हैं और प्यारी सी मुस्कान।
दिल कि हैं मासूम मगर मीठी छुरी सी ज़ुबान।
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू हैं थोड़ी शैतान।
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।
Happy Sister Day 2023
5
मेरे लक को गुड लक बनाती है,
मेरी बहन ही है, जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है।
Happy Sister Day 2023
6
प्यार भी करती है, मुझे डांटती भी है,
वो बहन ही है जो, मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है।
Happy Sister Day 2023
7
तुझसे लाख तकरार होती है पर,
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है।
Happy Sister Day 2023
8
बहन ने दिया हमें प्यार और सम्मान,
उसके बिना हमारी जिंदगी है अधूरी मान।
सिस्टर्स डे की शुभकामनाएं
9
बहन के बिना हमेशा अधूरा लगता है,
उसके साथ हमेशा हमारा दिल लगता है।
Happy Sister Day 2023
10
बचपन की वो बातें, खट्टी-मीठी सी शरारतें,
बहुत याद आती है बहना, अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना.
Happy Sister Day 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited