Sister Shayari: आज सिस्टर्स डे पर बहन के लिए यूं खास तरह से जताएं प्यार, भेजें ऐसी प्यार भरी शायरी
Happy Sister's Day 2024 Shayari, Behan par Shayari: बहनों के लिए यूं तो साल के सारे दिन ही कम हैं, फिर भी उनके लिए खास तौर पर दुनियाभर में सिस्टर्स डे (Happy Sister Day Kab hai) मनाया जाता है। इस साल सिस्टर्स डे आज 4 अगस्त (Happy Sisters Day Date) को पड़ा है। सिस्टर डे पर बहन को ऐसी बेहतरीन शायरी भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।
Happy Sister's Day Shayari in Hindi
Sister's Day Shayari (Behen Ke liye Shayari): किशोर कुमार का एक गाना है - फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है। देव आनंद और जीनत अमान पर फिल्माया यह गीत बहनों के लिए एक दम सटीक बैठता है। बैठे भी क्यों न, घर में बहन की मौजूदगी से हर कोना खिल उठता है। बहन जहां एक तरफ भाई के साथ लड़ाई में भागीदार होती है तो दूसरी तरफ पापा की आंखों का तारा भी होती है। बहन बड़ी हो तो उसका प्यार मां की तरह होता है। भाई बहनों के प्यार पर ना जाने कितने ही शायरों ने बेहतरीन शेर लिखे हैं। दुनिया भर में हर साल बहनों के लिए खास तौर पर सिस्टर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार सिस्टर्स डे 4 अगस्त को पड़ा है।
सिस्टर्स डे के मौके पर अगर आप अपनी बहन को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उसे ये शायरियां भेज सकते हैं। आप इन्हें अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टेटस पर भी लगा सकते हैं:
Sister ke liye Shayari | Behan Shayari | Behan par Shayari
- कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है,
बिना कहे हर बात को मेरी समझती है।
- एक बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता,
और उस दोस्त से सच्चा कोई नहीं हो सकता।
- तेरा मिलना किसी दुआ से कम नहीं,
चाहे आए कितनी भी दूरी,
बहन के लिए मेरा प्यार हुआ कम नहीं।
Sister Love Shayari
- वो हमसे दूर कैसे रह पाएगी,
यकिन है बहना मेरा साथ निभाएगी,
हमारी नाराजगी उससे बर्दाश्त नहीं,
तो वो भला हमें भूल कैसे पाएगी।
- हम तुम से दूर कहां जाएंगे, यकिन है हमें,
हर जन्म बहना के रूप में तुम्हें ही पाएंगे।
- हर जरूरत में बहन तेरा साथ मिला,
गैर मौजूदगी में भी तेरा एहसास मिला,
जब-जब भी मैंने खुद को उलझा पाया,
बहना हर बार तूने ही मुझे सुलझाया।
Sister Shayari in Hindi 2 line
- सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना।
- मांगी थी मैंने भगवान से दुआ एक खास,
बहन देकर उसने कराया प्यारा एहसास।
- यही दुआ है रब से मेरी,
हंसती रहे बहन तू मेरी।
Behan par best Shayari in Hindi
- मां के जैसा अगर कोई प्यार कर सकता है,
तो वह इस दुनिया में बहन ही हो सकती है।
- सांसों में जैसे कोई सरगम-सी बजे,
जब भी बहना मेरी ज़ोरों से हंसे।
- मानो जैसे जन्नत ज़मीं पे उतर आती है,
जब भी बहना मेरी खिलखिलाकर मुस्कुराती है।
- चाहे कितनी भी हो तकरार,
कम नहीं हो सकता बहनों का प्यार।
Happy Sisters Day Shayari Wishes
- वो ही श्रृंगार मेरा वो ही गहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है।
- चाहे दूर हो वो सात समन्दर पार,
घटता नहीं कभी दो बहनों का प्यार।
- कभी मीठी तकरार, कभी बेशुमार प्यार
एक दूजे के लिए दुनिया से, लड़ने को तैयार
हम बहनों के बीच तो होता है, ऐसा ही दुलार।
- मैं गिरूं तो मेरा हाथ पकड़ती है,
सिसकियों से मेरे वो रो पड़ती है।
- ज़माना कोशिश करता है मुझे गिराने की,
मगर मेरी बहन मेरी ढाल बनकर चलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited