Happy Summer Quotes: यहां देखें गर्मी के मौसम की शायरी, इन कोट्स, स्टेटस के साथ शेयर करें फनी मेसेज फॉर समर सीजन
Happy Summer Quotes, messagesm shayari in hindi: गर्मी ने देशभर में कोहराम मचा रखा है। लम्बे समय तक अत्यधिक गर्म मौसम बरकरार रहने से हीटवेव बनता है। ऐसे में इन कोट्स से अपने करीबियों की पुरानी यादों को ताजा करें।

garmi ki shayari
Happy Summer Quotes, messagesm shayari in hindi: गर्मी ने देशभर में कोहराम मचा रखा है। लम्बे समय तक अत्यधिक गर्म मौसम बरकरार रहने से हीटवेव बनता है। आईएमडी के मुताबिक, यदि एक स्थान का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम-से-कम 40 डिग्री सेल्सियस तक और पहाड़ी क्षेत्रों में कम-से-कम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो हीटवेव चलती है। हीटवेव के दौरान लोगों को धूप में या घर से बाहर कम निकलने के लिए कहा जाता है। हीटवेव के इस मौसम में आइसक्रीम, ठंडी शरबत और मीठे फलों का अपना अलग ही मजा है। इसलिए आपने देखा होगा कि गर्मी के मौसम में लोग ठंडक पाने के लिए पहाड़ी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन, इस गर्मी और हीटवेव के मौसम में आप समर कोट्स और गर्मी पर शायरी या स्टेटस के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को ये कोट्स भेजकर गर्मियों से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं।
हैप्पी समर कोट्स – Happy Summer Quotes
जब भी गर्मी का मौसम आता है,
साथ में अपने ये रसीले आम लाता है,
इसे खाने के लिए पूरा साल जी ललचाता है।
गर्मी में ठंडे पानी से मन को शांति मिल जाती है,
कूलर और एसी की हवा सबको भाती है,
इससे मिनटों की दूरी भी सही नहीं जाती है।
Happy Summer Quotes
गर्मी की ये जलन, धूप का ये सितम,
कब खत्म होगा ये गर्मी का मौसम।
भरी दोपहरी में जब माथे के पसीने को मां अपने पल्लू से साफ करे,
वो पल जन्नत का नजारा सा लगता है।
गर्मी में ठंडी हवाओं से मिलता है सुकून,
तुमसे बातें करने के लिए रहता है जुनून,
ज्यादा गर्मी का मौसम सहा नहीं जाता,
अब तुमसे दूर रहा भी नहीं जाता।
Happy Summer shayari
गर्मी का जब ये मौसम आता है,
हर किसी को ठंडे-ठंडे पानी से नहलाया जाता है,
आग उगलता है बेशक ये सूरज,
पर आइसक्रीम खाने का मजा भी तो आता है।
अब तो चमड़ी जलाने वाली गर्मी पड़ रही है बाहर,
पर इक वो है जिसका दिल पिघलने का नाम नहीं लेता।
न कुछ खाने को जी चाहता है,
न किसी के पास जाने का जी करता है,
न बाहर जाने की इच्छा होती है,
ऐसे मौसम में बस एसी चलाकर लेटना दिल चाहता है।
गर्मी का मौसम है आने को तैयार,
होगी थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा प्यार,
अपने बिस्तर छत पर तुम भी कर लो तैयार,
गर्मी का मौसम बहुत-बहुत मुबारक हो मेरे यार।
Happy Summer Quotes
न मुस्कुराने का मन करता है,
न किसी से दिल्लगी करने को जी करता है,
गजब की गर्मी पड़ रही है,
बस शिमला जाने का मन करता है।
सुनो ए दोस्त गर्मी आ गई है और तुम अब अपना ख्याल रखना,
पानी पीते रहना और अपना सिर ढक कर बाहर निकलना,
क्योंकि सुना है भूसे में आग जल्दी लगती है।
Happy Summer shayari
ए दोस्त हो गई है गलती हमसे कर दो हमें माफ,
कम्बल रजाई छोड़ो और एसी कूलर कर लो साफ,
आ गया है गर्मी का मौसम,
अब तो दो वक्त नहाने से ही बनेगी बात।
ऐसे ही मजेदार समर कोट्स, शायरी और विशेज के लिए हमें फॉलो करें और आपके पास कोई सुझाव हैं तो हमें इंस्टाग्राम पर बता सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

Tehzeeb Hafi Shayari: ये एक बात समझने में रात हो गई है.., आपको अपने काबू में कर लेने का दम रखते हैं तहजीब हाफी के ये मशहूर शेर

Happy Chaiti Chhath Puja Images, Hardik Shubkamnaye: करब बरतिया हमहूँ हे छठी मैया.. चैती छठ पर अपनों को ऐसे दें व्रत की बधाई, देखें विशेज, हार्दिक शुभकामनाएं, इमेज

Chaiti Chhath Puja Wishes Images, चैती छठ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं: नहाय-खाय से पावन हुई देह.. चैती छठ के पावन अवसर पर अपनों को भेजें ये विशेज, स्टेटस, फोटो

अब रुई की तरह मुलायम बनेगी रोटियां, बस आटा गूंथते समय मिला ले ये चीज

गंजी खोपड़ी पर भी उग आएंगे काले बाल, बस इस तरह करें मेथी दाने का इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited