Happy Sunday Morning Quotes: छुट्टी का दिन आज, दोस्तों को भेजें ये खास गुड मॉर्निंग कोट्स तो संडे बनेगा खास
Happy Sunday Good Morning Quotes In Hindi: आज हफ्ते का आखिरी दिन यानी संडे है। इस दिन ज्यादातर लोगों की छुट्टी रहती है। ऐसे में सुबह उठते ही सबसे पहले लोग एक-दूसरे को गुड मॉर्निंग विशेज भेजते हैं और हैप्पी संडे बोलते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ संडे स्पेशल मॉर्निंग कोट्स लेकर आए हैं।
Happy Sunday Good Morning Motivation Quotes In Hindi
Happy Sunday Good Morning Quotes In Hindi: संडे का दिन हर किसी के लिए खास होता है। वीकेंड का आखिरी दिन कई सारे लोगों के लिए लेट उठने और स्लो मॉर्निंग का दिन होता है। इस दिन लोग सारे टेंशन भूलकर देर से जागते हैं और फिर कुछ खास खाने पीने की प्लानिंग करते हैं। बच्चों की डिमांड भी इस दिन डबल हो जाती है। हालांकि, इन सबके बीच लोग एक-दूसरे को गुड मॉर्निंग कहना नहीं भूलते। अगर आप भी संडे स्पेशल गुड मॉर्निंग कोट्स की तलाश में हैं, तो यहां से मदद ले सकते हैं। यहां पर आपके दोस्त-रिश्तेदारों के लिए एक से बढ़कर एक गुड मॉर्निंग के प्रेरणादायक कोट्स हैं, जिन्हें पढ़कर चेहरे पर मुस्कान आ जाए।
Good Morning Wishes, Sunday Quotes In Hindi-
- आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
आपका रविवार शुभ हो।
Happy Sunday
- समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है,
Happy Sunday
- सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
हैप्पी संडे
Sunday Wishes For Whatsapp
- काम काज जिंदगी भर है,
आज संडे है कुछ आराम भी कीजिए,
छुट्टी का दिन मुबारक हो।
- कभी-कभी सिर्फ एक हल्की मुस्कान से भी तुम अपने पूरे दिन को सुंदर बना सकते हो।
शुभ रविवार
- कभी-कभी दुनिया को तुम्हारे हर प्लान की जरूरत नहीं होती, बस तुम्हारी मौजूदगी ही काफी है।
- रविवार को रविवार ही मानिए,
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए!
काम काज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिएं!
शुभ रविवार
Good Morning Hindi Wishes
- उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का,
ये खुशियां हजार आपको।
हैप्पी संडे दोस्त
- कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोएं क्यों?
हैप्पी संडे
- समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है।
Happy Sunday
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited