Sunday Morning Messages: सूरज निकलने का वक्त हो गया, फूल खिलने का वक्त हो गया... Friends और Relatives को संडे सुबह भेजें ये खास मैसेजेस और विशेज
Happy Sunday Morning Wishes, Messages, Status and Quotes: हफ्ते का सबसे आखिरी दिन काफी स्पेशल होता है। आप इस दिन सुबह उठने के साथ ही अपने करीबियों को इस दिन से संबंधित विशेज, मैसेजेस, शायरी भेजकर उनका दिन खास बना सकते हैं।

Sunday Morning Messages: संडे सुबह भेजें ये खास मैसेजेस और विशेज।
Happy Sunday Morning Wishes, Messages, Status and Quotes: हफ्ते के आखिरी दिन संडे (Sunday) का सभी लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। संडे का दिन बेहद स्पेशल भी होता है। आमतौर पर संडे के दिन कामकाजी और स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों की छुट्टी होती हैं। आप संडे के दिन सुबह उठने के साथ ही अपने खास रिश्तेदारों, करीबियों, प्रियजनों और दोस्तों को सुबह गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Sunday Good Morning Messages), विशेज (Sunday Good Morning Wishes), कोट्स (Sunday Quotes), स्टेटस आदि भेजकर उनका दिन और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं। आज इसी को लेकर हम आपके साथ संडे से संबंधिक कुछ ऐसे ही मैसेजेस, विशेज स्टेटस आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी करके अपने करीबियों को भेज सकते हैं।
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो... करीबियों और दोस्तों को शनिवार सुबह भेजें ये खास मैसेजेस और विशेज
संडे गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Sunday Good Morning Messages)
1. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको।
Happy Sunday
2. कामकाज जिंदगी भर है,
आज संडे है कुछ आराम भी कीजिए,
छुट्टी का दिन मुबारक हो।
Happy Sunday
3. सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
हैप्पी संडे
4. क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोय जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के सोया जाए
आपका रविवार शुभ हो...
5. ना किसी के अभीव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो,
जिन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
आपका रविवार शुभ हो...
6. आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।।
हैप्पी संडे
7. समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है,
Happy Sunday
8. रविवार को रविवार ही मानिए,
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए!
काम काज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिएं!
शुभ रविवार
9. कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोएं क्यों?
हैप्पी संडे
10. आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
आपका रविवार शुभ हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

सनबर्न और टैनिंग में क्या होता है अंतर? यहां जान लें दोनों के बीच का फर्क

International Day Of Light 2025: अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस के खास मौके पर पढ़ें मशहूर शायरी हिंदी में, यहां से करें शेयर

Friday Good Morning Wishes: जिंदगी की राहें हैं अनजानी सी...इन 10 से ज्यादा शानदार मैसैज के साथ करें सुबह की शुरुआत, अपनों के साथ सोशल मीडिया पर करें शेयर

Morning Skincare Routine: सुबह बिस्तर छोड़ते ही करें ये 5 काम, चांद सा चमकने लगेगा चेहरा

How To Make Vitamin C Toner: कचरा समझकर न फेंके संतरा का छिलका, ऐसे घर पर विटामिन सी टोनर बनाकर कर सकते हैं इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited