Sunday Morning Wishes: दोस्तों का रविवार बनाए बेहद खास, दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये खास मैसेज
Happy Sunday good morning wishes: रविवार का दिन यानी छुट्टी का दिन। परिवार के साथ वक्त बिताना, पिकनिक, मूवी टाइम और पूरे हफ्ते शारिरिक और मानसिक थकान उतारने वाला दिन। इस दिन का इंतजार हर कोई पूरे हफ्ते करता है। रविवार के दिन आप कुछ खास मैसेज भेजकर अपने करीबियों को विश कर सकते हैं।
Sunday Morning
Happy
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार रविवार का दिन सूर्य देवता का होता है। सूर्य देवता को ही रवि कहा जाता है। रविवार का दिन खास बनाने के लिए आप यहां पर दिए गए कुछ विशेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप के जरिए भेज सकते हैं। इसके अलावा आप ये मैसेज अपने वॉट्सऐप पर भी लगा सकते हैं। यहां पर देखें रविवार के विशेज।
सुबह-सुबह सूरज नजर आया,
पहली किरण से उसने सबको जगाया,
जग कर सो गए सब लोग,
क्योंकि कैलेंडर पर आज संडे का
दिन नजर आया,
आप सभी के लिए रविवार का दिन शुभ हो।
आओ सब लोग कुछ सीखे आज,
कुछ नया करने पर जोर देते है आज,
रविवार का दिन है प्यारा,
कुछ वक्त साथ बिताते है आज,
शुभ रविवार सुप्रभात।
एक ही तो दिन है,
जो मुझे समझता है,
एक रविवार का दिन छोड़ के,
बाकि सभी दिन सिर्फ काम पर बुलाते है,
रविवार का दिन शुभ रहे।
सुबह सुबह जब निकला मैं बाहर,
मौसम बड़ा सुहाना सा था,
सूरज की पहली किरण ने दिल छू लिया,
ये सूरज के रोशनी का ही किया कराया था,
शुभ रविवर सुप्रभात।
सुबह की वो ठंडी हवाएं,
कुछ कह गयी आज मुझे,
तेरी मौजूदगी का एहसास,
दिला गयी वो हवाएं मुझे,
हैप्पी संडे मॉर्निंग।
सुबह सुबह की ठंडी हवा,
और पंछियों का वो आवाज,
हरे भरे पेड़ का वो झूमना,
यार सच में दीन बना देता है,
हैप्पी संडे मॉर्निंग।
रविवार को रविवार ही मानिए
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए
काम काज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल की पहचानिएं
Happy Sunday
न किसी के अभाव में जियो,
न किसी के प्रभाव में जियो,
जिंदगी केवल आपकी है,
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
शुभ रविवार।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited