Happy Sunday Morning Quotes: रविवार का दिन बनेगा खास, दोस्तों को भेजें ये खूबसूरत कोट्स की लाइन और प्रेरणादायी विचार
Happy Sunday Good Morning Quotes In Hindi: हफ्ते का आखिरी दिन इतवार यानी संडे। इसे रविवार भी कहा जाता है। ये दिन लोगों में आलस लेकिन खुशी ले आता है। अगर आप संडे के दिन की शुरुआत खूबसूरत कोट्स के साथ करते हैं तो आपका पूरा दिन अच्छा गुजरता है। इसलिए हम आपके लिए संडे स्पेशल कोट्स लेकर आए हैं।
happy sunday good morning best hindi quotes
Happy Sunday Good Morning Quotes In Hindi: आज संडे है। आज तो आपकी छुट्टी होगी न? हफ्ते का इस आखिरी दिन पर ज्यादातर लोगों की छुट्टियां होती हैं। ऐसे में दिन की शुरुआत भी देर से होती है। रविवार को सुबह सुबह लोग उठकर कुछ अच्छा खाने की प्लानिंग करते हैं और फिर मोबाइल उठाकर पहले अपने दोस्तों को गुड मॉर्निंग का मैसेज करते हैं। अगर आप भी अपने दोस्त-रिश्तेदारों को मैसेज करना चाहते हैं तो आपके लिए संडे स्पेशल लाइन्स हम लेकर आए हैं। आप आप यहां से कॉपी करके कोई सा भी कोट व्हॉट्सअप पर भेज सकते हैं।
Sunday Good Morning Wishes, Sunday Quotes In Hindi-
1) सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
हैप्पी संडे
2) रविवार को रविवार ही मानिए,
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए!
काम काज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिएं!
शुभ रविवार
3) आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
आपका रविवार शुभ हो।
Motivational Thoughts To Share On Sunday -
4) समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है,
Happy Sunday
5) उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको।
हैप्पी संडे दोस्त
6) कभी-कभी सिर्फ एक हल्की मुस्कान से भी तुम अपने पूरे दिन को सुंदर बना सकते हो।
शुभ रविवार
Whatsapp Quotes For Sunday Morning-
7) काम काज जिंदगी भर है,
आज संडे है कुछ आराम भी कीजिए,
छुट्टी का दिन मुबारक हो।
8) कभी-कभी दुनिया को तुम्हारे हर प्लान की जरूरत नहीं होती, बस तुम्हारी मौजूदगी ही काफी है।
9) कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोएं क्यों?
हैप्पी संडे
10) सपनो के जहां से आब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों में खो जाओ।
Happy Saturday Morning
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited