होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Happy Sunday Wishes, Images: आपकी नई सुबह..इन खूबसूरत विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरी को भेज कहें हैप्पी वीकेंड

Happy Sunday Wishes, Images, Quotes, Shayari In Hindi: आज रविवार का दिन है। रविवार सुबह आपके लिए खुशियों का पैगाम लेकर आए। आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों और जीवन में खूब तरक्की करें। इन शानदार विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरी को भेज अपने दोस्तों, करीबियों व रिश्तेदारों को भेज कहें हैप्पी संडे।

Happy Sunday Wishes, Images, QuotesHappy Sunday Wishes, Images, QuotesHappy Sunday Wishes, Images, Quotes

Happy Sunday Wishes, Images: हैप्पी संडे विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरी

Happy Sunday Wishes, Images, Quotes, Shayari In Hindi: शनिवार के बाद रविवार का दिन सभी नौकरी पेशा वालों के लिए बेहद खास होता है। शनिवार की रात वीकेंड नाइट इंजॉय करने के बाद इस दिन देर तक सोकर (Happy Sunday Wishes In Hindi) उठते हैं। इन दिनों में काम की पूरी थकान मिट जाती है। वहीं सनातन धर्म में भी रविवार के दिन का विशेष महत्व है। मान्यता है कि, इस दिन विधि विधान से सूर्यदेव की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण (Happy Sunday Images) होती हैं। तथा जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण (Happy Sunday Good Morning) होता है।

इस दिन कुछ खास उपाय करने व सूर्यदेव को तांबे के लोटे में काला तिल अक्षत और पुष्ट डालकर अर्घ्य देने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है और सूर्य मजबूत (Happy Sunday Everyone) होता है। रविवार यानी इस वीकेंड को खास बनाने के लिए यहां हम आपके लिए शानदार विशेज, इमेजेस, कोट्स, शायरी और मैसेजेस लेकर (Happy Sunday Quotesआए हैं। इसे अपने दोस्कों, करीबियों व रिश्तेदारों को भेज आप हैप्पी वीकेंड बोल सकते हैं।

Happy Sunday Good Mroning Wishes, Images, Quotes, Shayari, Pics In Hindi

- रविवार को रविवार ही मानिए, कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए, काम काज तो जिंदगी भर का है, कुछ अरमान दिल के भी पहचानिए। हैप्पी संडे 2023

End Of Feed