Happy Teacher's Day 2023 Shayari, Wishes: गुरु का आशीर्वाद...शायराने अंदाज में दें गुरुजनों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं
Happy Teacher's Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages (शिक्षक दिवस पर शायरी): शिक्षक दिवस स्कूल व कॉलेज में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए टीचर्स डे शायरी, विशेज, कोट्स, शिक्षक दिवस पर शायरी, टीचर्स डे विशेज, इमेजेस, कोट्स और स्टेटस लेकर आए हैं, इसके जरिए आप शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Teacher's Day 2023 Shayari, Wishes: शायराने अंदाज में दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
Happy Teacher's Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का विशेष महत्व (Happy Teacher's Day) होता है। इस सृष्टि पर ज्ञान के बिना व्यक्ति पशु के (Happy Teacher's Day Wishes) समान है। बिना गुरु के इस जीवन की कल्पना नहीं की जा (Teacher's Day Wishes In Hindi)सकती है। शिक्षक समाज की आधारशिला होता है, जो आने वाली पीढ़ियों की दिशा निर्धारित (Teacher's Day Shayari In Hindi) करता है। यही कारण है कि, प्रत्येक वर्ष शिक्षकों के सम्मान में 05 सितंबर को टीचर्स डे मनाया (Teachers Day Quotes) जाता है।
इस दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया (Happy Teachers Day Images) जाता है। डॉ राधाकृष्णन का जन्म 05 सितंबर 1888 को हुआ था। शिक्षक दिवस मनाने के शुरुआत साल 1962 में की गई थी। इस बार हम सभी 78वां शिक्षक दिवस मनाने जा रहे हैं। इस दिन स्कूल, कॉलेज से लेकर अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
साथ ही छात्र अपने गुरुजनों को विशेज मैसेजेस भेज टीचर्स डे की शुभकामनाएं देते हैं। यहां हम आपके लिए शिक्षक दिवस पर शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी फोटोज, ग्रीटिंग कार्ड लेकर आए हैं। इसे अपने गुरुजनों को भेज आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां टीचर्स डे वॉट्सऐप स्टेटस और वीडियोज भी डाउनलोड कर शेयर अपने टीचर्स को शेयर कर सकते हैं।
Happy Teacher's Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messagesजो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers Day Shayari In Hindi
Happy Teacher's Dayशिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।
Happy Teachers Day 2023
Teacher's Day Wishesशांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
Happy Teachers Day 2023
Teacher's Day Wishes In Hindiमाँ-बाप की मूरत है गुरू …
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
Happy Teachers Day 2023
Teacher's Day Wishes And Quotesएक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है।
Happy Teachers Day 2023
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं
Happy Teachers Day Images
Teacher's Day Quotesभगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के
लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।
Happy Teachers Day 2023
Teacher's Day Quotes In Hindiशांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार।
Happy Teachers Day 2023
Teacher's Day Quotes For Teachersआपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना।
Happy Teachers Day 2023
Teacher's Day Quotes For Class Teachersसर्वप्रथम गुरू माँ होती है
जो ज्ञान और जीवन दोनों देती हैं.
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर माँ के चरणों में शत-शत नमन !!!
Teacher's Day Quotes For Class Teachers
Teacher's Day Quotes For English Teachersसत्य का पाठ जो पढ़ाये
वही सच्चा गुरु कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान
बनाये वही सच्चा गुरु कहलाये।
Happy Teachers Day 2023
Teacher's Day Quotes For Mentorआप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
Happy Teachers Day 2023
Happy Teachers day Shayariकोई सफलता कहता है,
कोई मंजिल समझता है,
मगर छात्रों की कमजोरी को
सिर्फ शिक्षक समझता है.
हैप्पी टीचर्स डे
Happy Teachers Day 2023
Teachers day Shayariये जिंदगी भी बहुत कुछ सिखाती है,
गुरू ज्ञान हर मुसीबत से बचाती है.
Happy Teachers Day 2023
गुरू के आशीर्वाद से ही ज्ञान प्राप्त होता हैं,
और ज्ञान से ही जीवन सार्थक होता हैं।
Happy Teachers Day
Teachers day Shayari In Hindiगुरू और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं, जो गुरू के शिक्षा का
अपमान करते हैं उन्हें वक्त सिखाता हैं।
Happy Teachers Day
Happy Teachers day Images/Photos/Status
Happy Teachers day Images/Photos/Statusसाक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक गुरु कहलाते हैं
Happy Teachers Day
Teachers day Whatsapp Statusगुरू तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
होते है कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरू होवे है अनमोल !!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
Teachers day Whatsapp Statusदेवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
Teachers day Card Ideasमेरे जैसे शून्य को शून्य का ज्ञान बताया,
हर अंक के साथ शून्य जुड़ने का महत्व बताया।
कोटि कोटि प्रणाम मेरे जीवन के सभी शिक्षको को
Happy Teachers Day 2023
Teachers day Whatsapp Statusहर सफर को आसान और
हर मंजिल को पाना सिखाया है,
वो गुरू ही है जिन्होंने
हमको आज इस काबिल बनाया है।
Happy Teachers Day 2023
Teachers day Greeting Cardहम अपने जीवन के लिए माता-पिता के ऋणी होते है,
लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Shikshak Diwas Ki Hardik Shubhkamnayeदिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
Happy Teachers Day 2023
Teachers Day Ki Hardik Shubhkamnayeआपका सबसे बड़ा शिक्षक
आपकी आखिरी गलती है..
जिसे जानकार सुधार आपको
अप्रितम उचाईयों तक पहुंचा सकती हैं।
Happy Teachers Day 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited