Happy Teachers Day 2024 Sanskrit Wishes: गुरुजनों को संस्कृत में दें शिक्षक दिवस की बधाई, देखें टीचर्स डे के संस्कृत श्लोक और कोट्स
Happy Teacher's Day 2024 Wishes Shlok, Sandesh, Shayari, Quotes in Sanskrit, Shikshak Diwas Par Sanskrit Shlok: हर किसी के जीवन में गुरू का खास महत्व होता है, और ऐसे ही गुरू को समर्पित शिक्षक दिवस का दिन बड़ी धूम धाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। आज शिक्षक दिवस है। ऐसे में आप अपने गुरू को भेजने और उनका दिन बनाने के लिए यहां देखें हैप्पी टीचर्स डे संस्कृत श्लोक, विशेज, शायरी, कोट्स।
Happy Teacher's Day Sanskrit Shlok
Happy Teachers Day 2024 Sanskrit Shlok, Wishes: हर साल 5 सितंबर के दिन खास शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वो खास दिन आज है। हर किसी के ही जीवन में शिक्षक का बहुत ऊंचा तो खास स्थान होता है। शिक्षक ही हैं जो अपने शिष्यों को खुद से आगे निकलता देख खुश होते हैं। जीवन में ज्ञान का संचार करने से बड़ी शायद ही कोई चीज होती है। ऐसे ही आपके जीवन में रहे महान गुरुओं का आभार व्यक्त करने के लिए अगर आप भी कुछ खास करना चाहते हैं। तो उन्हें संस्कृत में विश कर सकते हैं, यहां देखें हैप्पी टीचर्स डे 2024 संस्कृत श्लोक, विशेज, शायरी और कोट्स, जिन्हें पढ़ बेशक ही आपके टीचर का चेहरा एकदम खिल उठेगा।
ये भी पढ़ें : Best Formal Teacher's Day Saree Design
टीचर्स डे संस्कृत श्लोक, Teacher's Day Sanskrit Shlok Wishes
1. गुरुरात्मवतां शास्ता शास्ता राजा दुरात्मनाम् ।
अथा प्रच्छन्नपापानां शास्ता वैवस्वतो यमः ॥
2. विना गुरुभ्यो गुणनीरधिभ्यो
जानाति तत्त्वं न विचक्षणोऽपि ।
आकर्णदीर्घायित लोचनोऽपि
दीपं विना पश्यति नान्धकारे॥
3. एकमप्यक्षरं यस्तु गुरुः शिष्ये निवेदयेत् ।
पृथिव्यां नास्ति तद् द्रव्यं यद्दत्वा ह्यनृणी भवेत् ॥
4. किमत्र बहुनोक्तेन शास्त्रकोटि शतेन च । दुर्लभा चित्त विश्रान्तिः विना गुरुकृपां परम् ॥
5. दुग्धेन धेनुः कुसुमेन वल्ली शीलेन भार्या कमलेन तोयम् । गुरुं विना भाति न चैव शिष्यः शमेन विद्या नगरी जनेन ॥
6. गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
7. त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव।
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देव॥
8. विद्वत्त्वं दक्षता शीलं सङ्कान्तिरनुशीलनम्।
शिक्षकस्य गुणाः सप्त सचेतस्त्वं प्रसन्नता॥
9. सर्वाभिलाषिणः सर्वभोजिनः सपरिग्रहाः।
अब्रह्मचारिणो मिथ्योपदेशा गुरवो न तु॥
10. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते !
आप भी जरूर ही अपने शिक्षकों को इस टीचर्स डे 2024 पर ये खास संस्कृत के श्लोकों के माध्यम से बधाई दें। जरूर ही उनको आपका ये खास अंदाज खूब अच्छा लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited