Happy Teddy Day 2023 Hindi Wishes, Images: टेडी डे पर इन मैसेज के जरिए पार्टनर से करें प्यार का इजहार, लगाएं ये Status, Photos

Happy Teddy Day 2023 Hindi Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है और चौथे दिन टेडी डे होता है। आप टेडी डे के मौके पर इस प्रकार शुभकामना संदेश भेज सकते है।

Happy Teddy Day 2023 Hindi Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos: टेडी हर किसी के लिए प्यार का प्रतीक होता है। यह सभी को पसंद होता है। इसलिए टेडी के जरिए अपने प्यार का इजहार करना भी खास माना जाता है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है और चौथे दिन टेडी डे होता है। दरअसल गुलाब ,प्रपोज और चॉकलेट डे के जरिए मोहब्बत का इजहार करने के बाद बारी होती है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है और चौथे दिन यानी 10 फरवरी को रोज डे सेलिब्रेट करते है। अगर आप भी अपने किसी खास को टेड्डी डे पर विश करना चाहते हैं तो इन मैसेज और शायरी को भेज सकते हैं।

Happy Teddy Day 2023 Wishes Images

टेडी डे का मौका है

फिर क्यों आपने

खुद को रोका है

जाओ और दे आओ

अपने यार को टेडी,

इस दिन का तो

अंदाज ही अनोखा है

Happy Teddy Day

टेडी बियर प्यारा हो सकता है

लेकिन आप जितन नहीं होगा!

हैप्पी टेडी डे

हमेशा साथ रहेंगे हम डियर

मैं तेरा टेडी, तू मेरी बियर

हैप्पी टेडी डे

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,

इस में प्यार का खज़ाना भी है,

इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना

End Of Feed