Teddy Day Cute Wishes For Love: पार्टनर का दिल छू लेंगे आपके ये 2 शब्द, इन क्यूट और रोमांटिक मैसेज को भेजकर कहें हैप्पी टेडी डे

Teddy Day 2024 Cute Wishes For Love: वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन यानी टेडी डे हर साल 10 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लवर अपने पार्टनर को क्यूट सा टेडी बियर गिफ्ट करते हैं और साथ ही उन्हें क्यूट और प्यार भरे संदेश भेजकर इस दिन की शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी क्यूट मैसेज तलाश रहे हैं तो यहां दिए संदेश की मदद से अपने पार्टनर को हैप्पी टेडी बियर कह सकते हैं।

Happy Teddy Day 2024 Cute Messages Wishes Shayari Quotes WhatsApp Status In Hindi

Happy Teddy Day 2024 Cute Messages Wishes Shayari Quotes WhatsApp Status In Hindi

Teddy Day 2024 Cute Wishes For Love: वैलेंटाइन वीक यानी प्यार से भरे दिन, कपल्स के लिए बेहद खास होते हैं। रोज डे से शुरू होने वाला यह सप्ताह 14 फरवरी तक चलता है। कल, 10 फरवरी को टेडी डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन आप अपने पार्टनर को एक प्यारा-सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं, जो हमेशा उन्हें आपके पास होने का अहसास देगा। इतना ही नहीं, टेडी डे के दिन आप अपने पार्टनर को प्यार से भरे संदेश भी भेज सकते हैं। आपका एक छोटा सा मैसेज उनका दिन बना देगा। तो अगर आप टेडी डे के मौके पर अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक और क्यूट मैसेज की तलाश में हैं तो तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।

Teddy Day 2024 Cute Wishes, Images, Message, Shayari In Hindi For Love, Wife, Husband, Girlfriend, Boyfriend-

1) आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं

कैसे बताए उन्हें,

हमें तो हर टेडी में सिर्फ

वो ही नजर आते है!

Happy Teddy Day Love

2) अगर आप एक टेडी होते,

तो हम अपने पास रख लेते,

डाल के अपनी झोली में

साथ साथ अपने ले चलते!

Happy Teddy Day 2024

3) यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,

दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,

माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,

यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।

Happy Teddy Day Wifey

4) भेज रहा हूं टेडी बियर तुम्हें प्यार से,

रखना तुम इसको हमेशा संभाल के,

मोहब्बत अगर है तो तुम भी भेज दो,

मुझे भी एक टेडी बियर प्यार से।

Happy Teddy Day Jaan

5) कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,

कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,

जब जिंदगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं।

Happy Teddy Day Darling

6) जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना

टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना

जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता

कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।

Happy Teddy Day Baby

7) तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है

इस में प्यार का खजाना भी है

इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना

और आज तो मांगने का बहाना भी है।

Happy Teddy Day Hubby

8) मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना

इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार

हम जब भी होते हैं आपसे दूर

तो यही आपके साथ होता है।

Happy Teddy Day 2024

9) जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,

इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,

पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,

खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।

Happy Teddy Day Love

10) टेडी डे का मौका है,

फिर क्यों आपने खुद को रोका है,

जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी

इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।

Happy Teddy Day Baby

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

    1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

    Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

    Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

    Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

    Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

    Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

    Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

    हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

    हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited