Happy Teddy Day Good Morning Wishes Images, Quotes: क्यूट सी गर्लफ्रेंड को दें रोमांटिक टेडी बियर, देखें टेडी डे की सुबह पर कैसे कहें हैप्पी टेडी डे, हैप्पी टेडी डे विशेज गुड मॉर्निंग
Happy Teddy Day Good Morning Wishes Images, Quotes: वैलेंटाइन्स वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाते हैं, इस दिन कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट कर हर पल साथ होने का एहसास दिलाते हैं। टेडी डे के लिए देखें हैप्पी टेडी डे गुड मॉर्निंग विशेज, टेडी डे स्टेटस, इमेज डाउनलोड।
Happy teddy day good morning aj kon sa day h wishes images
Happy Teddy Day Good Morning Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: हर साल वैलेंटाइन्स डे के चौथे दिन पर टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है। टेडी डे के दिन रोमांटिक कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। और हर पल एक दूसरे के साथ होने का वादा करते हैं, जब आप अपने पार्टनर के साथ नहीं होते हैं यही क्यूट टेडी बियर आपको उनके होने का एहसास देता है। ऐसे में क्यूट से टेडी डे पर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को टेडी के साथ साथ बहुत ही प्यार भरा मैसेज भी भेज सकते हैं। देखें हैप्पी टेडी डे गुड मॉर्निंग, टेडी डे स्टेटस डाउनलोड, हैप्पी टेडी डे विशेज, इमेज, शायरी इन हिंदी।
Happy Teddy Day 2024 Good Morning Wishes, Teddy Day Shayari
1. Happy Teddy Day 2024
हैप्पी टेडी डे डियर
Happy Teddy Day
Happy Teddy Bear day
Happy Teddy Bear Day My Love
Happy Teddy Bear Day
हैप्पी टेडी डे डियर 2024
Happy Teddy day good morning
2. आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताए उन्हें,
हमें तो हर टेडी में सिर्फ
वो ही नजर आते है!
हैप्पी टेडी डे डियर !
3. प्यार के तोहफे में
टेडी बियर भेज रहा हूं
टेडी की जुबानी
तुमसे I love you कह रहा हूं!
हैप्पी टेडी डे डियर !
Happy Teddy day good morning
4. मुझे Artificial Teddy की जरूरत नहीं है,
क्योंकि मेरे पास
Real Teddy है और वो तुम हो!
हैप्पी टेडी डे डियर !
5. कली जैसी कोमल
टेडी बियर जैसी प्यारी हो
आज कह ही देता हूं
तुम दुनिया से न्यारी हो!
हैप्पी टेडी डे डियर !
Teddy day video status download
6. कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है!
Happy Teddy Bear day!
7. एक नहीं टेडी
तुम हो हजार टेडी जैसी प्यारी
यही बात तो मुझे अच्छी लगती है तुम्हारी
Aj kon sa day h valentines week
8. अच्छा लगता है मुझे तेरा
पहले टेडी बेयर को थामना
फिर झुकी नज़रों से मुस्कुराना
बहुत अच्छा लगता है मुझे!
Happy Teddy Bear Day My Love !
Teddy day images
9. सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना,
मैं क्या मेरा दिल क्या,
मेरी टेडी क्या मेरी शायरी क्या!
Happy Teddy Day!
10. आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताए उन्हें,
हमें तो हर टेडी में सिर्फ
वो ही नजर आते है!
हैप्पी टेडी डे डियर !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited