Sawan Teesra Somvar Images, Wishes: सावन के तीसरे सोमवार पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, यहां देखें इमेजेज, Wallpaper, पोस्टर
Sawan Teesra Somvar Images, Wishes(सावन के तीसरे सोमवार की शुभकामनाएं): आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है। शिव भक्तों के लिए तीसरा सोमवार बेहद खास माना जाता है। इस दिन शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं और साथ ही अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Sawan Teesra Somvar Images
Sawan Teesra Somvar Images, Wishes(सावन के तीसरे सोमवार की शुभकामनाएं): आज यानी 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है। तीसरे सोमवार के मौके पर शिव भक्त उपवास रखते हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन सोमवार के मौके पर भगवान भोलेनाथ की सच्ची श्रद्धा से पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती है और भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। हिंदू धर्म में सावन माह को प्रेम, हरियाली और बरसात का प्रतीक माना जाता है। सावन शिवरात्रि के मौके पर शिव भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा तो करते ही हैं, साथ ही अपनों को बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, शायरी, फोटोज, पोस्टर, GIF भेज सकते हैं।
Happy 3rd Sawan Somwar 2024 Wishes, Messages, Quotes
करता करे न कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोई।
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन में मंदिर सजने लगता है,
शिव का डमरू बजने लगता है,
हर हृदय शिव-शिव कहने लगता है
भक्ति का अलख जगने लगता है।
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन की रिमझिम बूंदों में शिव का वास है,
हर हर महादेव का गूंजता शोर आसपास है।
भोलेनाथ का आशीर्वाद हो सब पर हर पल,
सावन का महीना सभी को लगे खुशहाल और खास है।
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको सावन सोमवार का त्योहार।
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ सावन में भगवान शिव का नमन करें
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है
बंद किस्मत का ताला खुल जाता है
अंधेरों में भी खुला दरवाजा नजर आता है
जो सर महादेव के चरणों में झुक जाता है
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव सृजन भी हैं, शिव संहार भी हैं
शिव आकार भी हैं, शिव निराकार भी हैं
शिव रूप भी हैं, शिव विचार भी हैं
शिव अदृश्य भी हैं, शिव साकार भी हैं
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Swami Vivekananda Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर गांठ बांध ली Swami Vivekananda की ये 10 बातें
Nasir Kazmi Shayari: गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे नासिर काज़मी के ये 20 शेर
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited