Thursday Morning Wishes: गुरुवार की सुबह करीबियों को भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज, बन जाएगा दिन

Happy Thursday Good Morning Wishes: आज गुरुवार है और इसे सप्ताह का चौथा दिन माना जाता है। गुरुवार के आते ही लोगों को वीकेंड का इंतजार होने लगता है। इस दिन लोग उमंग से भरे होते हैं। ऐसे में आप इन गुड मॉर्निंग मैसेज और कोट्स से अपने करीबियों की सुबह खास बना सकते हैं।

Thursday Morning Wishes in Hindi

Thursday Morning Wishes in Hindi

Happy Thursday Good Morning Wishes: आज गुरुवार है और इसे सप्ताह का चौथा दिन माना जाता है। आध्यात्मिक रूप से यह दिन ब्रह्मा और बृहस्पति का दिन माना गया है। गुरुवार के दिन नुकीली चीजें या धार वाली जैसे चाकू, कैंची या फिर लोहे का सामान नहीं खरीदा जाता है। वहीं दूसरी ओर, गुरुवार के आते ही लोगों को वीकेंड का इंतजार होने लगता है। इस दिन लोग उमंग से भरे होते हैं। गुरुवार आते ही लोग वीकेंड मनाने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं। कुछ अपने परिवार के साथ कहीं जाने का प्लान बनाने लगते हैं तो कुछ लोग दोस्तों के साथ मौज मस्ती का। आप इन गुड मॉर्निंग मैसेज और कोट्स से अपने करीबियों की सुबह खास बना सकते हैं।

Happy Good Morning Wishes, Happy Thursday Good Morning Wishes

किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की
जा भी निकलती है तो सभी अंधकारो
को मिटा देती है..!!
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है…
आपके लिए…सारी खुशियां
आपके पास हो…!!
Good Morning

Thursday Good Morning Quotes in Hindi

हजार फूल कम है सेहरा बनाने के लिए,
एक फूल काफी है अर्थी सजाने के लिए,
हजार खुशियाँ कम है किसी को हंसाने के लिए
एक गम काफी है किसी को रूलाने के लिए।
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
Good Morning!

Thursday Good Morning status in hindi

आदमी से कपट लीला कर रहा है आदमी,
कब भ्रम लहरियों से तर रहा है आदमी,
आदमी से आदमी की डोर युग-युग से बंधी
आज लेकिन आदमी से डर रहा है आदमी।
छेड़ने पर मौन भी वाचाल हो जाता है दोस्त,
टूटने पर आइना भी काल हो जाता है दोस्त,
मत करो ज्यादा हवन तुम आदमी के खून से
जल के काला कोयला भी लाल हो जाता है दोस्त।
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है !
सुप्रभात
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited