Happy Tuesday Good Morning Wishes: सूरज निकलने का वक्त हो गया...अपनों का दिन बन जाएगा यादगार, भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज

Tuesday Good Morning Wishes: आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार है। यह दिन बजरंगबली का दिन होता है। इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके दिन की शुरुआत बेहतरीन ढंग से हो क्योंकि हर दिन नया सवेरा और नई उमंग लेकर आता है। हर कोई चाहता है कि उसकी सुबह बेहतरीन तरीके से हो ताकि पूरा दिन खुशनुमा बीते। ऐसे में अगर आप भी अपने किसी खास की सुबह को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो आप ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज, गुड मॉर्निंग कोट्स, गुड मॉर्निंग शायरी भेज सकते हैं। यहां देखें मंगलवार के गुड मॉर्निंग कोट्स, मैसेज, शायरी।

Happy Tuesday Good Morning Wishes

Happy Tuesday Good Morning Wishes

Tuesday Good Morning Wishes: आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार है। यह दिन बजरंगबली का दिन होता है। इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके दिन की शुरुआत बेहतरीन ढंग से हो क्योंकि हर दिन नया सवेरा और नई उमंग लेकर आता है। हर कोई चाहता है कि उसकी सुबह बेहतरीन तरीके से हो ताकि पूरा दिन खुशनुमा बीते। ऐसे में अगर आप भी अपने किसी खास की सुबह को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो आप ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज, गुड मॉर्निंग कोट्स, गुड मॉर्निंग शायरी भेज सकते हैं। यहां देखें मंगलवार के गुड मॉर्निंग कोट्स, मैसेज, शायरी।

Tuesday Good Morning Wishes in hindi

सूरज निकलने का वक्त हो गया,

फूल खिलने का वक्त हो गया।

मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,

सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।

Good Morning

कल का दिन किसने देखा है,

इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?

जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,

उन घड़ियों में रोएं क्यों?

आपका दिन शुभ हो!

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,

आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,

दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि

खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।

सुप्रभात

सही दिशा में किया गया अच्छा कर्म

मनुष्य का वर्तमान और भविष्य दोनों बदल देता है।

गुड मॉर्निंग

मन में विश्वास रखकर कोई हार नहीं सकता

और मन में शंका रखकर कोई जीत नहीं सकता।

गुड मॉर्निंग

अच्छे लोगों में एक खास बात होती है

वो बुरे वक्त में बी अच्छे होते हैं।

गुड मॉर्निंग

जीवन में शांति चाहते हैं तो दूसरों की शिकायतें करने से बेहतर है

खुद को बदल लें।

क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से ज्यादा खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

गुड मॉर्निंग

सोच भले ही नई रखो

लेकिन संस्कार पुराने ही अच्छे हैं।

गुड मॉर्निंग

हमारी समस्या का समाधान सिर्फ हमारे पास है

दूसरों के पास तो सिर्फ सुझाव होते हैं।

गुड मॉर्निंग

घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है।

गुड मॉर्निंग

आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं

वरना एक नाम के हजारों इंसान हैं

गुड मॉर्निंग

जीवन की ज्यादातर गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों की वजह से होती हैं।

सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।

गुड मॉर्निंग

पैरों की एड़ियां ऊंची करने से

कद नहीं बढ़ता शीश झुकाने से

कद बढ़ता है

गुड मॉर्निंग

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,

कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा

गुड मॉर्निंग

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited