Valentine Day 2024 Recipes: इस वैलेंटाइन डे इन 3 टेस्टी डिशेज के साथ दें पार्टनर को सरप्राइज, बेहद आसान है इसे बनाने का तरीका

Valentine Day 2024 Recipes: जरूरी नहीं कि आप महंगे गिफ्ट्स देकर ही अपने पार्टनर को खुश करें। उन्हें जबरदस्त खाना बनाकर भी खुश और इंप्रेस किया जा सकता है। कुछ स्पेशल और एग्जॉटिक रेसिपीज तलाश रहे हैं तो आप सही जगह पहुंचे हैं।

valentine day unique tasty recipes step by step

Valentine Day 2024 Recipes: मुझे नहीं लगता कि यह किसी को बताने वाली बात है कि फरवरी लोगों के लिए खास क्यों होता है। फरवरी के आते ही सारे कपल्स में एक अलग ही प्यार का खुमार चढ़ जाता है। इश्क वाला लव गाते-गाते न जाने कितने लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं। इस खास मौके पर अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, तो कई पार्टनर घर पर ही रहकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं। इस रोमांटिक दिनों में कई कपल्स एक-दूसरे के लिए कुछ टेस्टी और लाजवाब भोजन बनाकर भी सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ घर पर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाली है और साथ में कुछ लजीज डिश बनाने की तैयारी में है, तो आज इस लेख में हम आपको कुछ वैलेंटाइन डे स्पेशल रेसिपीज बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर बनाकर पार्टनर के सामने परोस सकती हैं। यक़ीनन इस रेसिपीज को ट्राई करने के बाद वैलेंटाइन डे एक यादगार पल में तब्दील हो जायेगा। इन्हें बेहद आसानी और बहुत कम समय में भी बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन रेसिपीज के बारे में।

संबंधित खबरें

1) स्पेगेटी पास्ता

स्पेगेटी पास्ता बनाने का तरीका-

संबंधित खबरें
  1. 200-250 ग्राम स्पेगेटी पास्ता
  2. 1 गाजर , पतला काट लें
  3. 1 हरी शिमला मिर्च , पतला काट लें
  4. 1 छोटा चम्मच ओरेगेनो
  5. 1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
  6. 1/4 कप फ्रेश क्रीम
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1 बड़ा चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल
  9. टमाटर तुलसी सॉस पास्ता के लिए
  10. 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
  11. बेसिल के पत्ते
  12. 1 बड़ा चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल
  13. नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
  14. 500 ग्राम टमाटर
संबंधित खबरें
End Of Feed