Valentine Day Love Quotes For GF: इन 10 रोमांटिक मैसेज से अपनी लॉन्ग डिस्टेंस गर्लफ्रेंड को कहें I LOVE YOU
Valentine Day Love Quotes For GF: हर साल की तरह इस साल भी 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन का कपल्स को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में पार्टनर से दिल की बात कहने के लिए उन्हें भेजें ये लव शायरी, रोमांटिक कोट्स, फोटोज।
Valentine Day Love Quotes
Valentine Day Love Quotes , Wishes For GF and Love
1. अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine Day!
2. अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
Happy Valentine Day Love!
3. कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
4. एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Love You My Dear Valentine!
5. बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी
ख़्वाहिशों की
पहली ख़्वाहिश भी तुम
और आखिरी भी तुम!
Happy Valentine's Day!
6. लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है !
Love You My Dear Valentine!
7. मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की
Happy Valentine’s Day!
8. तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
9. कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!
Happy Valentine’s Day!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
रात को सोने से पहले इस तरह जरूर करें स्किन की देखभाल, सुबह दिखेगा रेडिएंट ग्लो
सर्दी का स्वाद: दो की जगह चार पराठे खाओगे जब घर पर ऐसे दही मिर्च फ्राई बनाओगे, जानें राजस्थानी Dahi Mirch Fry की आसान रेसिपी
Funny Sunday jokes: रविवार का दिन चिप्स के पैकेट की तरह होता है... इन जोक्स के साथ करें दिन की शुरुआत, संडे बनेगा फन डे
सर्दी का स्वाद: परिवार को पिलाएं गर्मागर्म गार्लिक वेजिटेबल सूप, 10 मिनट की रेसिपी से मिलेगा रेस्त्रां वाला स्वाद तो सेहत भी रहेगी चंगी
शगना दी मेहंदी: दूल्हे के हाथों में दुल्हन का नाम, देखें लड़कों की मेहंदी के रॉयल डिजाइन्स और Photos
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited