Happy Valentine's Day 2023 Hindi Shayari, Wishes: प्यार के दिन पार्टनर का पूरा दिन बनाएं स्पेशल, उनके मोबाइल पर भेजें ये हिंदी शायरी
Happy Valentine's Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: अगर वैलेंटाइन डे पर आप भी अपने पार्टनर को इंप्रेस करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को हिंदी शायर भेजकर उनका पूरा दिन बहुत ही ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।
Happy Valentine's Day 2023 Hindi Shayari
Happy Valentine's Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: एक दूसरे से प्यार करने वालों के लिए फरवरी का महीना बेहद खास रहता है। अगरवैलेंटाइन डे (Valentines Day) पर आप भी अपने पार्टनर (Partner) को इंप्रेस करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को हिंदी शायरी (Hindi Shayari) भेजकर उनका पूरा दिन बहुत ही ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं। नीचे हमने वैलेंटाइन डे को लेकर कुछ हिंदी शायरी शेयर की हैं, उन्हें आप कॉपी करके अपनी गर्लफ्रेंड, वाइफ या फिर ब्वॉयफ्रेंड, हसबैंड के मोबाइल पर भेज सकते हैं।
हैप्पी वैलेंटाइंस डे हिंदी शायरी (Happy Valentine's Day Hindi Shayari)
मुझे महसूस होती है छुअन तेरे होंठों की,
तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमते हो क्या
Happy Valentines Day
ऐ चांद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
हैप्पी वैलेंटाइन डे
अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
Happy Valentines Day
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
Happy Valentines Day 2023
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूं
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं
Happy Valentines Day
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
Happy Valentines Day 2023
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आंसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं
Happy Valentines Day
चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited