Vishwakarma Puja 2023 Shayari, Wishes: आज विश्वकर्मा जयंती पर अपनों को दें ढेर सारी शुभकामनाएं, मोबाइल पर भेजें ये शायरी, मैसेजेस, तस्वीर
Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हिंदुओं के बीच विश्वकर्मा जयंती का बड़ा धार्मिक महत्व है। ये दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाने के लिए मनाया जाता है। इसी दिन को लेकर आज हम आपके साथ इस दिन से संबंधित विशेज, मैसेजेस, शायरी, फोटो आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों के मोबाइल फोन पर भेजना चाहिए।

Vishwakarma Puja 2023 Shayari, Wishes: विश्वकर्मा पूजा पर अपनों को दें शुभकामनाएं।
Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: विश्वकर्मा दिवस (Vishwakarma Day), विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) या विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja 2023) हिंदू (Hindu) समुदाय के लोगों के लिए भगवान विश्वकर्मा का सम्मान करने और उन्हें मनाने के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। विश्वकर्मा पूजा आम तौर पर हर साल उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, झारखंड, कर्नाटक, बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा में भारतीय भादो महीने के आखिरी दिन मनाई जाती है। भारत के अलावा नेपाल में भी विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इस साल विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर (रविवार) को है। ये त्योहार दुनिया के निर्माता माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है। इसी दिन को लेकर आज हम आपके साथ इस दिन से संबंधित विशेज, मैसेजेस, फोटो, शायरी (Vishwakarma Puja Shayari) आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों के मोबाइल फोन पर भेजना चाहिए।
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अपनों को दें शुभकामनाएं, भेजें ये खास मैसेजेस और विशेज
विश्वकर्मा दिवस के मैसेजेस, विशेज, शायरी (Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes Hindi Shayari)
जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्री अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहें अंतर नाही !
Happy Vishwakarma Puja 2023!
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें !
विश्वकर्मा पूजा की बधाई !
भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
Happy Vishwakarma Puja!
ब्रह्म विद्या धारिणी भुवना माता
अष्टम वसु महर्षि प्रभास पिता
पुत्र विश्वकर्मा शिल्प शास्त्री
कर्म व्यापार जगत दृष्टि !
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं !
आप हो संसार के पालन करता
हमारे हो तुम आप हरता
हर पल नाम आपका जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम !
विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक बधाई !
जिन्हें कर्म में विश्वास है
विश्वकर्मा जी उनके पास है !
Happy Vishwakarma Puja!
एक दो तीन चार,
विश्वकर्मा जी की जय जयकार
पांच छ: सात
विश्वकर्मा जी हैं सबके साथ !
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई !
तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम !
Happy Vishwakarma Puja 2023!
धन, वैभव, सुख–शान्ति देना
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देन
संकट से लड़ने की शक्ति देना
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा !
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई !
विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा बसो प्रभु मन में हमारे !
Happy Vishwakarma Puja!
ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं !
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई !
इस संसार में छाई है
आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुःख में हम
नाम आपका हरदम जपना !
Happy Vishwakarma Puja!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

Mother Teresa Motivational Quotes: सफलता का मूल मंत्र है Mother Teresa की ये बातें, आज ही बांध लें गांठ

चिलचिलाती धूप में भी चेहरा दिखेगा खिला खिला, बस अपनाकर देखें ये सस्ते फेस पैक

How To Make Sunscreen At Home: बाजार वाले सनस्क्रीन की भी होगी छुट्टी, बस घर पर ऐसे बनाएं केमिकल फ्री सनस्क्रीन

Tehzeeb Hafi Shayari: ये एक बात समझने में रात हो गई है.., आपको अपने काबू में कर लेने का दम रखते हैं तहजीब हाफी के ये मशहूर शेर

Happy Chaiti Chhath Puja Images, Hardik Shubkamnaye: करब बरतिया हमहूँ हे छठी मैया.. चैती छठ पर अपनों को ऐसे दें व्रत की बधाई, देखें विशेज, हार्दिक शुभकामनाएं, इमेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited