Anniversary Wishes For Wife in Hindi: शादी की सालगिरह पर पत्नी को भेजें ये प्यार भरा एनिवर्सरी मैसेज, रिश्ता होगा मजबूत, आएगी मिठास
Anniversary Message For Wife: शादी की सालगिरह हर कपल के लिए बेहद खास दिन होता है। ऐसे में इस दिन को यादगार और खुशनुमा बनाने के लिए अपने पार्टनर को भेजें ये वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज, कोट्स,शायरी, विशेज इन हिंदी।
Anniversary Wishes For Wife in Hindi
Anniversary Message For Wife: शादी की सालगिरह हर पति-पत्नी के लिए बेहद खास दिन होता है। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए पति अपनी पत्नी के लिए सरप्राइज लंच या डिनर प्लान करते हैं। इसके साथ ही पत्नी को खूबसूरत सा तोहफा भी गिफ्ट करते हैं। वहीं पत्नी भी पति को स्पेशल फील कराने की पूरी कोशिश करती हैं। ऐसे में अगर वेडिंग एनिवर्सरी के दिन की शुरुआत प्यार भरे मैसेज के साथ हो तो पूरा दिन बन जाता है और साथ ही रिश्ते में भी मिठास आती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी बीवी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं और रिश्ते में मिठास लाना चाहते हैं तो ये वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज भेज सकते हैं। यहां देखें वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज, शायरी, कोट्स, फोटोज, स्टेटस।
वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी (Wedding Anniversary Message In Hindi)
1. आंखों में नमी तुझसे
होठों पे हंसी तुझसे
दिल में धड़कन तुझसे
सांसों में सांसें तुझसे !
Happy Anniversary Better Half !
2. खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसा जीवन साथी बनाया होगा,
न जाने कौन सी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा !
Happy Anniversary My Love !
3. पहली नजर का प्यार हो आप
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप
शादी की सालगिरह की मुबारक डियर !
4. जीवन की पहली किरण हो आप
सात जन्मों का साथ हो आप
विश्वास की नींव हो आप
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !
5. मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
Happy Anniversary My Wife !
6. जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान !
7. हम जब भी तुम्हें देखते है,
तब तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुत नाज होता है
Happy Marriage Anniversary
शादी की सालगिरह मुबारक डियर !
8. तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से
Happy Wedding Anniversary Sweetheart !
9. तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
हैप्पी एनिवर्सरी डियर वाइफ !
10. तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं
हर वो सपने जो मैंने थे सजाए
आज शादी की सालगिरह है तो मैं
तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
हैप्पी एनिवर्सरी डियर वाइफ !
11. इश्क़ है या इबादत
अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता !
Happy Anniversary Sweetheart !
12.सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे।
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
हैप्पी एनिवर्सरी
13.चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।
14.आप दोनों हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं।
हैप्पी एनिवर्सरी
15. जीवन की बगियां हरी रहें
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
हैप्पी एनिवर्सरी
16.आपकी जोड़ी रबने
है कुछ ऐसी बनाई,
साथ रहे आप दोनों हमेशा
हर दिल दे रहा बधाई,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई।
17.आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे,
हर दिन खुशियों से भरपूर,
आप दोनों एक दिन भी
न हो एक दूजे से दूर।
हैप्पी एनिवर्सरी
18.थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगांठ।
19.एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से मांग।
हैप्पी एनिवर्सरी
20.एक-दूजे पर भरोसे से बना ये
प्यारा रिश्ता उम्रभर का
सलामत रहे हमेशा
शादी की वर्षगांठकी आपको ढ़ेरो शुभकामना।
21.गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
हैप्पी एनिवर्सरी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited