Happy Wednesday Good Morning wishes: नयी नयी सुबह नया नया सवेरा...इन मैसेज के साथ अपनों की सुबह को बनाएं यादगार, भेजें ये गुड मॉर्निंग विशेज
Wednesday Good Morning wishes: सुबह की शुरुआत (Good Morning wishes) अच्छी हो तो पूरा दिन बेहतरीन बितता है। कई लोग आपकी सुबह को खुशनुमा बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। कभी कभी एक बेहतरीन मैसेज (Good Morning wishes) आपका पूरा दिन बना देता है। ऐसे में हम सभी लोग चाहते हैं कि सुबह सुबह किसी खास का गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning wishes) आए।
Wednesday Good Morning wishes
Wednesday Good Morning wishes: सुबह की शुरुआत (Good Morning wishes) अच्छी हो तो पूरा दिन बेहतरीन बितता है। कई लोग आपकी सुबह को खुशनुमा बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। कभी कभी एक बेहतरीन मैसेज (Good Morning wishes) आपका पूरा दिन बना देता है। ऐसे में हम सभी लोग चाहते हैं कि सुबह सुबह किसी खास का गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning wishes) आए। हमसे भी कई लोगों को उम्मीद होती है कि हम उनकी सुबह को शानदार और यादगार बनाएंगे। ऐसे में अगर आप अपने करीबियों के दिन को खास बनाना चाहते हैं तो आप उन्हें शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning wishes) भेज सकते हैं। अपनों की सुबह को खुशनुमा बनाने के लिए आप ये गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning wishes), गुड मॉर्निंग कोट्स (Good Morning Quotes), गुड मॉर्निंग स्टेट्स(Good Morning status), गुड मॉर्निंग शायरी (Good Morning shayari), गुड मॉर्निंग फोटोज (Good Morning photos) भेज सकते हैं। यहां देखें गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning wishes), गुड मॉर्निंग कोट्स (Good Morning quotes) , गुड मॉर्निंग स्टेट्स (Good Morning status), गुड मॉर्निंग शायरी (Good Morning shayari), गुड मॉर्निंग फोटोज (Good Morning photos)।
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओं का बसेरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सबेरा।
Happy Wednesday
ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो.
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हो.
Happy Wednesday
मिटटी का मटका और परिवार की कीमत,
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं।
बुधवार की सुप्रभात।
Happy Wednesday
जिक्र हुआ जब गुरु की रहमतों का,
हमने खुद को बड़ा खुशनसीब पाया।
Happy Wednesday
कोशिश हो तो दुनिया मिलने को मचलती है,
ज़िन्दगी शर्तो से नहीं ज़िंदादिली से चलती है।
Happy Wednesday
मैं अपनी जिंदगी में बार-बार असफल हुआ हूँ,
और इसलिए में सफल हूँ।
Happy Wednesday
यदि परिस्थितियों पर
आपकी मजबूत पकड़ है,
तो जहर उगलने वाला भी
आपका कुछ नही बिगाड़ सकता।
सुप्रभात!
कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाते है।
सुप्रभात!
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे हैं,
अपने ही पैरों पर।
सुप्रभात!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited