Wednesday Morning Wishes: Relatives और Friends का बुधवार बनाएं खास, सुबह उठते ही मोबाइल पर भेजें ये स्पेशल मैसेजेस
Happy Wednesday Morning Wishes, Messages and Quotes: बुधवार के दिन के बारे में अच्छा महसूस करने के लिए आप अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को सकारात्मक बुधवार से जुड़े शुभकामनाएं संदेश, गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Good Morning Messages) उन्हें भेज सकते हैं।
Wednesday Morning Wishes: बुधवार गुड मॉर्निंग मैसेजेस।
Happy Wednesday Morning Wishes, Messages and Quotes: हफ्ते का तीसरा दिन होने के साथ ही बुधवार (Wednesday) अपने आप में काफी स्पेशल होता है। वहीं धार्मिक मान्यताओं से भी बुधवार का दिन काफी ज्यादा स्पेशल होता है। दरअसल ये दिन भगवान गणेशजी (Ganeshji) का होता है और इसी लिए ये दिन काफी ज्यादा स्पेशल हो जाता है। बुधवार के दिन के बारे में अच्छा महसूस करने के लिए आप अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को सकारात्मक बुधवार से जुड़े शुभकामनाएं संदेश, गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Good Morning Messages) उन्हें भेज सकते हैं। इसी को लेकर नीचे हमने कुछ प्रेरक बुधवार मैसेजेस और गुड मॉर्निंग मैसेज, विशेज (Wednesday Morning Wishes) आदि शेयर किए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और करीबियों के मोबाइल फोन पर सुबह उठने के साथ ही भेज सकते हैं।
बुधवार गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Happy Wednesday Morning Messages)
1
संकल्प वह चमत्कारी जादू है,
जिसे दैनिक जीवन में नियमित रूप से अपनाने से,
मानव का कायाकल्प हो जाता है।
शुभ गुरुवार, गुड मॉर्निंग।
2
क्षमा करने वाला व्यक्ति
क्रोध करने वाले व्यक्ति से काफी बड़ा होता है।
सुप्रभात बुधवार!
3
ख्वाहिश व सपने भले ही छोटे हों
लेकिन उनको पूरा करने के लिए दिल में ज़िद का होना ज़रूरी है।
आपका बुधवार शुभ हो!
4
तमन्ना थी एक सच्चे हमसफर की,
गुरु खुद ही हमसफर बनकर चले आए।
हैप्पी बुधवार!
5
खुशियां आएं तो चख लेना मिठाई समझकर,
जिंदगी में गम आये तो खा लेना दवाई समझकर।
हैप्पी बुधवार
6
सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करे,
लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।
शुभ बुधवार, गुड मॉर्निंग।
7
अंधेरे आसमान में जो एक तारा टिमटिमा रहा है,
जिंदगी की हर मुसीबत से हमें लड़ना सिखा रहा है।
शुभ बुधवार
8
उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूं,
सामने न सही पर आस-पास हूं।
शुभ बुधवार, सुप्रभात
9
दुनिया से मिले तानों का कभी बुरा नहीं मानना चाहिए
क्योंकि अनजान व्यक्ति के लिए तो हीरा भी कांच का एक टुकड़ा ही होता है।
सुप्रभात
10
दुखहर्ता, सुखकर्ता, हे प्रभु! गणपति गणेश
काटो हमारे घर के सारे रोग व क्लेश।
शुभ बुधवार!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited