Happy World Chocolate Day 2024 Shayari: कब है विश्व चॉकलेट दिवस? रिश्ते में मिठास घोलने के लिए अपनों को भेजें ये शायरी
Happy World Chocolate Day 2024 Shayari: हर साल 7 जुलाई को दुनियाभर में विश्व चॉकलेट दिवस मनाया जाता है। ये एक ऐसा दिन होता है जिसका दुनिया भर के चॉकलेट प्रेमी उत्सुकता से इंतजार करते हैं। इस खास मौके पर लोग अपनों को चॉकलेट देकर रिश्ते में मिठास घोलने की कोशिश करते हैं। आप चाहें तो विश्व चॉकलेट दिवस के मौके पर ये प्यार भरी शायरी भेजकर भी मिठास घोल सकते हैं। यहां देखें चॉकलेट की मजेदार शायरी।
Happy World Chocolate Day 2024 Shayari: चॉकलेट किसी भी रिश्ते में मिठास घोलने का काम करता है। रिश्ते में आई कड़वाहट को मिटाने के लिए हर साल 7 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है। इसे दुनियाभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इसके साथ ही इस खास मौके पर लोग अपने रिश्ते में मिठास घोलने की कोशिश करते हैं। वर्ल्ड चॉकलेट डे के मौके पर लोग एक-दूसरे को चॉकलेट तो देते ही हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि प्यार भरी शायरी की मदद से भी आप अपने रिश्ते में मिठास घोल सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए चॉकलेट पर कुछ मजेदार शेर लेकर आए हैं जिसे आप अपनों के साथ शेयर कर रिश्ते में मिठास घोले सकते हैं। यहां पढ़ें चॉकलेट की मिठास वाली शायरी।
Happy World Chocolate Day 2024 Shayari, Messages, Quotes in hindi
1. दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है
तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा।
Happy world Chocolate Day 2024
World chocolate Day Quotes
2. हर रिश्ते में विश्वास रहे,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहे,
यही जिंदगी जीने का है अंदाज,
न खुद रहो, न दूसरों को रहने दो उदास।
Happy world Chocolate Day 2024
3. बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त,
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे।
Happy world Chocolate Day 2024
Happy world Chocolate Day
4. सनम तेरा मीठा सा प्यार लाया है जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है बेहिसाब,
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इजहार।
Happy world Chocolate Day 2024
5. लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।
Happy world Chocolate Day 2024
6. Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम,
तुम बहुत सुंदर नजर आते हो।
Happy world Chocolate Day 2024
World Chocolate Day Quotes
7. तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार!
Happy world Chocolate Day 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited