World Student Day 2024 Wishes Images: हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे! इन कोट्स, मैसेज और शायरियों से अपनों को दें विश्व छात्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

World Student Day 2024 Wishes Images: देश के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को विश्व छात्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। ये दिन 15 अक्टूबर को है। इस अवसर पर आप यहां दिए हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने दोस्तों को विश्व विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

world student day 2024 wishes  quotes images in hindi

world student day 2024 wishes quotes images in hindi

World Student Day 2024 Wishes Images: हर साल 15 अक्टूबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में उनकी जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। आज वही खास दिन है। छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए उन्हें प्रेरित करने वाले और मार्गदर्शन देने वाले डॉ कलाम करोड़ों युवाओं की भी प्रेरणा हैं। साल 2010 में ही डॉ कलाम के जन्मदिवस को विश्व स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाने की घोषणा की गई और तब से ये सिलसिला बरकरार है। डॉ कलाम को श्रद्धांजलि देने और इस दिन को खास बनाने का सबसे बेस्ट तरीका है एक-दूसरे को शुभकामना देना। आज हम खास आपके लिए वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे यानी विश्व विद्यार्थी दिवस/ विश्व छात्र दिवस के शुभकामना संदेश, कोट्स, मैसेज, शायरियां और फोटोज लेकर आए हैं।

World Student Day 2024 Wishes, Messages, Quotes, Shayari In Hindi / Vishwa Vidyarthi Diwas Ki Shubhkamnaye-

1) एक विद्यार्थी का जीवन अनुभवों से भरा होता है,

जो जिंदगी की राह में आगे बढ़ने में मदद करता है,

किसी भी रूप में ग्रहण की गई शिक्षा व्यर्थ नहीं होती है.

हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे

2) विद्यार्थी जीवन सबसे सुनहरा दौर होता है,

क्योंकि इस दौर में न किसी बात की चिंता होती है,

और न ही मन में किसी चीज को लेकर कटुता होती है।

हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे

3) निश्चित रूप से एक अच्छा छात्र बनना आसान नहीं है,

यह बहुत सारी मेहनत और समर्पण की मांग करता है।

विश्व विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं

4) विद्यार्थी जीवन में कम लोगो से दोस्ती कीजिए,

और दोस्ती केवल अच्छे लोगों से कीजिए।

हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे

5) पढ़ाई की उम्र में समय बर्बाद करने वाले,

भविष्य में अक्सर बर्बाद होते नजर आते हैं।

हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे

6) जिंदगी की परीक्षा में ज्यादातर लोग,

दूसरों की नकल करते हैं,

इसलिए वे असफल हो जाते हैं।

विश्व विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं

7) प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में,

शिक्षा ग्रहण करना सबसे बड़ी अच्छाई है,

और अशिक्षित होना सबसे बड़ी बुराई है।

हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे

8) विद्यार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें,

हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं।

विश्व विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं

9) असफलता केवल यह सिद्ध करती है कि,

सफलता का प्रयत्न पूरे मन से नहीं हुआ।

विश्व विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं

10) प्रत्येक विद्यार्थी एक-दूसरे से अलग होता है,

हर एक की खूबियां और खामियां अलग होती हैं,

इसलिए न तो किसी और से तुलना करें,

और न किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें।

हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited