Yogini Ekadashi 2023 Wishes: कृपा करो हे विष्णु भगवान..., योगिनी एकादशी पर इन कोट्स, मैसेज से भेजे शुभकामना संदेश
Yogini Ekadashi 2023 Wishes, Quotes in Hindi: योगिनी एकादशी का व्रत बुधवार 14 जून 2022 यानी आज है। यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है। इस अवसर पर एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजने का चलन है। आप भी भेजें योगिनी एकादशी पर ये कोट्स, विशेज और मैसेज-
Yogini Ekadashi 2023 Wishes in Hindi
Yogini Ekadashi 2023 Wishes, Quotes in Hindi: हर माह शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में एकादशी तिथि पड़ती है। सभी एकादशी को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है। इस बार योगिनी एकादशी का व्रत बुधवार 14 जून 2022 यानी आज है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, विधि-विधान से योगिनी एकादशी का व्रत और पूजन करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने जैसे पुण्य फल की प्राप्ति होती है। यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है। इस अवसर पर एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजने का चलन है। आप भी योगिनी एकादशी पर कोट्स, मैसेज के जरिए योगिनी एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Yogini Ekadashi Vrat Katha ! योगिनी एकादशी व्रत कथा
Happy Yogini Ekadashi Wishes in Hindi
शान्ताकारं भुजग-शयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगन-सदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तं कमल-नयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुं भवभय-हरं सर्वलोकैक-नाथम्॥
योगिनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ श्री विष्णवे नम:
श्रद्धापूर्वक की हुई इस एकादशी से
आपके पूर्व जन्म के सभी पाप मिट
जाये और आपको संतान, धन-संपदा
का सुख प्राप्त हो।
योगिनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Yogini Ekadashi Quotes, Status in Hindi
ॐ श्री लक्ष्मी नारायण नम:
योगिनी एकादशी के पावन पर्व पर भगवान
श्री विष्णु की कृपा से आपके सभी पाप नष्ट
हो जाये और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो।
योगिनी एकादशी से
भगवान विष्णु आपके मन में
किसी भी प्रकार के
बुरे विचार को लाने से बचाये।
Happy Yogini Ekadashi Messages in Hindi
जय श्री लक्ष्मी नारायण
यह योगिनी एकादशी का व्रत आपके
पापो से मुक्ति दिलाएँ साथ ही इस लोक
के सुख भोगते हुए स्वर्ग की प्राप्ति कराये।
षटतिला एकादशी की हार्दिक शुभकामना
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पार्टी से पहले चाहिए इंस्टेंट ग्लो, तो कच्चे दूध में मिलाकर लगाना शुरू कर दें ये चीजें, चमक उठेगी त्वचा
Birthday Wishes For Bhabhi: भाभी के जन्मदिन को बनाएं खास, स्पेशल फील कराने के लिए भेजें ये विशेज, मैसेज, कोट्स
शीशे की तरह चमकेगी स्किन, बस डाइट में शामिल कर लें ये चीजें, महीने भर में दिखने लगेगा असर
सर्दी का स्वाद: घर पर ऐसे बनाएं चटपटा लहसुन का अचार, जो 100 साल तक भी नहीं होगा खराब, देखें लहसुन के अचार की Easy Recipe
डैंड्रफ ने बालों का कर दिया है बुरा हाल, तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं बस ये एक चीज, हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited