Friendship Day Return wishes: फ्रेंडशिप डे पर अपने खास दोस्त को ऐसे कहें शुक्रिया, यहां देखें फ्रेंडशिप डे पर क्या रिप्लाई देना चाहिए

Friendship Day Return wishes: आज दुनियाभर में फ्रेंडशप डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग अपने खास दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें फ्रेंडशिप डे की बधाई देते हैं। लेकिन कई बार ये समझ नहीं आता कि उसका रिप्लाई क्या दें। ऐसे में आप इन प्यार भरे संदेशों को भेजकर उन्हें फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Friendship day

Happy Friendship day

Friendship Day Return wishes: दोस्ती का रिश्ता हमारे जीवन के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। ये एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे हम खुद बनाते हैं। ये रिश्ता सभी जाती धर्म से परे होता है। इसलिए दुनियाभर में दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए एक दिन रखा गया है जिसे पूरी दुनिया फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाती है। भारत, अमेरिका, यूएई और मलेशिया जैसे तमाम देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। ऐसे में इस साल 4 अगस्त यानी आज फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाईयां देते हैं, लेकिन कई लोगों को ये समझ नहीं आता है फ्रेंडशिप डे विशेज का रिप्लाई क्या दें। अगर आप रिप्लाई देने को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप ये मैसेज, कोट्स, विशेज भेजकर अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाईयां दे सकते हैं। यहां देखें फ्रेंडशिप डे पर क्या रिप्लाई दें और थैंक्यू मैसेज।

Friendship Day Return wishes

1. ए सुदामा मुझे भी सिखा दें,

कोई हुनर तेरे जैसा,

मुझे भी मिल जाएगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

2. मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,

चाहे लाख दूरी होने पर,

लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं,

एक मुराद पूरी ना होने पर

Happy Friendship Day

3. शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए,

जीवन के वो हसीं पल मिल जाए,

चल फिर से बैठें वो क्लास की लास्ट बेंच पर,

शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं

फ्रेंडशिप डे

4. दोस्ती शाम की छाया है,

जो जीवन के डूबते सूरज के साथ मजबूत होती है।

Happy Friendship Day

Friendship Day par reply kya dein

5. तू जो रूठा तो कौन हंसेगा

तू जो छूटा तो कौन रहेगा

तू चुप है तो ये डर लगता है

अपना मुझको अब कौन कहेगा।

Happy Friendship Day

6. दोस्ती कोई खोज नहीं होती

दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना

क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।

Happy Friendship Day

7. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,

और न ही करेंगे किसी से वादा,

पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,

कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा!

Happy Friendship Day 2024

8. दिल का रिश्ता है दोस्ती

इसका कोई मुकाम नहीं होता,

किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त

सच्चे दोस्त से आगे कोई जहां नहीं होता

दोस्ती कोई खोज नहीं होती और

Happy Friendship Day 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited