Hariyali Teej LokGeet: हरियाली तीज में गाए जाते हैं ये खास लोकगीत, यहां देखें गाने की लिरिक्स

Hariyali Teej LokGeet: हरियाली तीज का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस त्योहार को बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है। सुहागिन महिलाएं इस खास मौके पर लोकगीत गाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ प्रसिद्ध लोकगीत के लिरिक्स लेकर आए हैं। यहां देखें गाने की लिरिक्स ।

Hariyali Teej LokGeet
Hariyali Teej LokGeet: इस साल हरियाली तीज का त्योहार 7 अगस्त को मनाया जाएगा। यह त्योहार हर सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। हिंदू धर्म में भी हरियाली तीज का विशेष महत्व है। हरियाली तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं। हरियाली तीज पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस त्योहार के मौके पर सुहागिन महिलाएं झुला झुलती हैं और साथ ही गाने भी गाती हैं। इस दिन लोकगीत गाने का अपना महत्व होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ लोकगीत के लिरिक्स लेकर आए हैं जिसे सुनकर और पढ़कर आपका तीज का त्योहार बेहद खास बन जाएगा।

पहला गीत

नांनी नांनी बूंदियां
नांनी नांनी बूंदियां हे सावन का मेरा झूलणा,
एक झूला डाला मैंने बाबल के राज में,
End Of Feed