Hariyali Teej 2024 Recipe: इन स्वादिष्ट पकवानों के बिना अधूरी है हरियाली तीज, यहां देखें 10 मिनट में बनने वाली सबसे आसान रेसिपी तस्वीरों के साथ
Hariyali Teej 2024 Recipe (हरियाली तीज के पकवान): आज 7 अगस्त को हरियाली तीज का त्योहार है। हिंदू धर्म में इस पर्व का खास महत्व होता है। ऐसे में घरों में इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस खास दिन पर व्रत-पूजा की तरह ही स्वादिष्ट व्यंजनों का भी खास महत्व है। आज हम आपके लिए हरियाली तीज के सबसे खास 3 तरह के डिशेज की लिस्ट और रेसिपी लेकर आए हैं।
Hariyali Teej 2024 Recipe In Hindi
Hariyali Teej 2024 Recipe (हरियाली तीज के पकवान): आज हरियाली तीज है। इस खास का इंतजार महिलाएं पूरे साल करती हैं।पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज का व्रत करती हैं। ये दिन शादीशुदा महिलाओं के लिए सबसे खास है। इस खास दिन पर महिलाएं व्रत और पूजा के अलावा अपने घर का आंगन सजाती हैं। इतना ही नहीं, घर में तरह-तरह के पकवान भी बनते हैं। इस दिन नारियल के लड्डू, केसरिया भात जैसे कई स्पेशल डिशेज तैयार की जाती हैं, जिन्हें व्रत तोड़ने के बाद महिलाएं भी बड़े चाव से खाती हैं। आज हम आपके लिए हरियाली तीज के 3 सबसे स्पेशल डिशेज की पूरी रेसिपी लेकर आए हैं।
1) नारियल लड्डू
नारियल लड्डू बनाने की सामग्री-
कद्दूकस किया नारियल 200 ग्राम
पिसी हुई चीनी डेढ़ कप
एक कप खोया
आधा कप काजू और बादाम
एक चम्मच चिरौंजी दाना
चुटकीभर इलायची पाउडर
नारियल लड्डू बनाने की विधि-
सबसे पहले कढ़ाही गर्म करें और इसमें मावा डालकर मध्यम आंच पर भून लें। फिर हल्का ब्राउन होने पर इसे प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दें। जब मावा हल्का गर्म रहे तभी इसमें पिसी हुई चीनी और इलायची का पाउडर मिला दें और मिक्स कर लें। थोड़ा का बूरा नारियल रख लें और बाकी सभी को इस मिश्रण में मिला लें। अब हाथों से गोल-गोल आकार देते हुए लड्डू तैयार कर लीजिए। लड्डू के ऊपर नारियल का बूरा लेपट दें। लड्डू तैयार करते हुए इस बात विशेष ध्यान रखें कि मिश्रण पूरा ठंडा न हों। जब मिश्रण हल्का गर्म रहे तभी इसकी लड्डू तैयार करें। इन लड्डूओं को आप एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें। यकीनन मानिए इन लड्डूओं का स्वाद बाजार में मिलने वाली लड्डू से काफी अच्छा होगा।
2) मलाई खाजा
मलाई खाजा बनाने की सामग्री-
डेढ़ कटोरी मैदा
1/2 कटोरी मलाई
2 कटोरी चीनी
1/2 चम्मच पीसी इलायची
आधा कटोरी बादाम और पिस्ता
1-2 चुटकी नमक
1/2 कटोरी घी
तलने के लिए अलग से घी
चांदी का वर्क
मलाई खाजा बनाने की विधि-
मलाई खाजा बनाने के लिए सबसे पहले मैदे को छान लें। उसमें मोयन वाला घी और नमक मिलाकर मिक्स कर लें और मलाई से पूरी के आटे की तरह गूंथ लें। फिर 15-20 मिनट सूती कपड़े से ढक कर रख दें। अब चीनी डूब जाए इतना पानी डालकर डेढ़ तार की चाशनी तैयार करें। इसके बाद आटे की छोटी लोइयां काटकर हाथ के अंगूठे के बीच में थोड़ा सा दबाकर तैयार करके रख लें। फिर बड़े आकार की रोटी बेलकर उन्हें तिरछे समोसे के आकार में काट लें। अब एक कड़ाही में घी गर्म करके इसे तलें। खाजे की सिकाई जितनी अच्छी होगी, स्वाद उतना जबरदस्त आएगा। ऊपर से बादाम और पिस्ता बुराका कर चांदी के वर्क के साथ सजाएं।
3) मेथी वाली मठरी
मेथी मठरी बनाने की सामग्री-
2 कप राजगिरा का आटा
1/2 कप गेहूं का आटा
3 बड़े चम्मच घी
पानी आवश्यकतानुसार
1 छोटा चम्मच अजवाइन
1 बड़ा चम्मच कसूरी मेथी
1/4 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
चुटकी भर बेकिंग सोडा
नमक स्वादानुसार
तेल, तलने के लिए
मेथी मठरी बनाने की विधि-
आटा गूंथने वाले बर्तन में राजगिरा और गेहूं का आटा डालें। इसके बाद इसमें सारे मसाले, कसूरी मेथी, नमक और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। अब एक पैन में घी डालकर गर्म करें और इसके बाद इसे आटे में डालें। हाथों से सारे मिश्रण को अच्छी तरह से मसलें। गर्मागर्म घी में हाथ लगाने से पहले चम्मच से आटे को मिला सकते हैं। यह मिश्रण ब्रेडक्रम्ब्स जैसा लगना चाहिए। इसके बा इसमें पानी डालकर इसे ऐसे गूथें कि आटा एक साथ इकट्ठा हो जाए। इसे रोटी या पूरी के आटे जैसा न गूंथें। आटे को गीले कपड़े से ढककर 10 मिनट के लिए रखें। इसके बाद आटे की लोई बनाएं और उन्हें चपटा कर लें। इसे गोल बनाने की आवश्यकता नहीं है। आप मठरी को कोई भी शेप दे सकते हैं। एक फोर्ट से मठरी में छेद कर लें। अब एक कड़ाही गर्म करें और उसमें तेल डालें। आटे का थोड़ा-सा टुकड़ा डालकर तेल की गर्माहट चेक कर लें। इसमें मठरी डालकर दोनों ओर से सुनहरा होने तक पका लें।
इन 3 खास डिशेज के अलावा घेवर, पुड़ी सब्जी, फेनी, मालपुआ और गुझिया भी बनाया जाता है। ये सभी पकवान हरियाली तीज की खुशी को दोगुना कर देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited