Hariyali Teej 2024 Mehndi Design: तीज पर खूब सजेगी ऐसे डिजाइन की मेहंदी.. सुहागिन ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, देखें मेहंदी डिजाइन फोटो

Hariyali Teej Mehndi Design (तीज मेहंदी डिजाइन फोटो): हर साल तीज के शुभ अवसर पर सुहागिन औरते अपने पति के नाम की मेहंदी रचाती हैं, ऐसे में आने वाली हरियाली तीज के लिए यहां देखें मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन्स जो आपके पतिदेव को भी खूब पसंद आएगी। ट्राई करें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो, सेलेब्स मेहंदी।

Latest Mehndi design for Teej

Latest Mehndi design for Teej

Hariyali Teej Mehndi Design (तीज मेहंदी डिजाइन फोटो): हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है। तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र तो खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करने के लिए करती हैं। आज हरियाली तीज है। ऐसे में तीज की व्रत-पूजा के साथ साथ सुहाग का श्रृंगार करने का भी खूब महत्व होता है। और हर श्रृंगार गोरे गोरे हाथों में लाल-लाल मेहंदी रचाए बिना अधूरा है। ऐसे में यहां देखें तीज 2024 लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, मेहंदी डिजाइन फोटो, तीज की मेहंदी।

Latest Simple Easy Mehndi design Photo For Teej 2024

तीज के मौके पर लेटेस्ट डिजाइन की मेहंदी रचानी है, तो आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक की मांडला मेहंदी का इन दिनों खूब ट्रेंड चल रहा है। मांडला के साथ घंटी पैटर्न की ये मेहंदी बेहद सुंदर और स्टाइलिश लुक देती है। साड़ी या सूट संग ऐसी वाली मेहंदी गजब लगेगी।

तीज के लिए कोई ट्रेडिशनल स्टाइल की मेहंदी का डिजाइन खोज रहे हैं। तो फिर ये वाला डिजाइन सबसे बेस्ट हो सकता है, सावन की हरियाली तीज में भगवान शिव और मां गौरी को समर्पित मेहंदी रचाने से बेहतर क्या हो सकता है। तीज की पूजा करती महिला का डिजाइन भी बढ़िया है, भरवां स्टाइल की मेहंदी का ये डिजाइन इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।

सावन के झूले बहुत मशहूर हैं ऐसे में सावन मास की हरियाली तीज के जश्न में रौनक लगाने के लिए सुहागिन श्रृंगार के साथ ऐसे डिजाइन की मेहंदी का लुक एकदम गजब हो सकता है। गर्ल्स भी ऐसी मेहंदी रचाकर अपने होने वाले पतिदेव को प्रसन्न कर सकती हैं।

बहुत ही ज्यादा बेसिक ओल्ड स्कूल अरेबिक फूल के स्टाइल की मेहंदी का डिजाइन भी कुछ कम नहीं है। अगर आप बिगिनर हैं या मेहंदी कम पसंद करते हैं, तो शुभ शगुन के हिसाब से ऐसी मेहंदी का फूल रचाना बेस्ट हो सकता है।

चेक्स पैटर्न में फूल लड़ी वाली ये मेहंदी का डिजाइन भी एकदम गजब ही है। आपको जरूर ही हरियाली तीज पर इन सारी लेटेस्ट, सिंपल, ईजी मेहंदी डिजाइन्स फोटो में से अपनी पसंद की मेहंदी का डिजाइन चुन लेना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited