Makeup Tips For Hartalika Teej 2024: पहली बार कर रही हैं हरतालिका तीज का त्योहार तो ऐसे करें श्रृंगार, नहीं हटेगी पिया जी की नजर

Hartalika Teej Makeup Tips: हरतालिका तीज हर सुहागिन महिला के लिए खास होता है। इस दिन महिलाएं सईयां जी की लंबी आयु के लिए न सिर्फ निर्जला व्रत करती हैं बल्कि नई दुल्हन जैसा सोलह श्रृंगार भी करती हैं। आज हम आपको हरतालिका तीज पर तैयार होने का सही तरीका बताएंगे, जिससे आपकी खूबसूरत और बढ़ जाएगी।

Hartalika Teej 2024 Makeup Looks Photo

Hartalika Teej Makeup Tips: पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिलाएं हर साल हरतालिका तीज का व्रत करती हैं। साल में एक बार आने वाला ये व्रत सुहागिनों के लिए बेहद खास है। इस दिन न सिर्फ पूजा-पाठ बल्कि सोलह श्रृंगार भी किए जाने की परंपरा है। इस स्पेशल डे पर महिलाएं अपने पति के नाम का सिंदूर लगाकर नई नवेली दुल्हन जैसा खूबसूरत श्रृंगार करती हैं। अगर आपकी नई नई शादी हुई है या फिर आपको मेकअप करना नहीं आता तो आज हम आपकी ये परेशानी दूर करने वाले हैं। आज हम खास आपके लिए हरतालिका तीज पर सबसे खूबसूरत दिखने का तरीका और मेकअप टिप्स लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अप्सरा से भी ज्यादा हसीन नजर आ सकती हैं। आपका मेकअप देख आपके पिया जी की भी नजरें आपसे नहीं हटने वाली है।

हरतालिका तीज पर ऐसे करें मेकअप-

1) हरतालिका तीज पर मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले स्किन को तैयार करना है। चेहरे को साफ करें और उसपर लिक्विड मॉयश्चराइजर लगाएं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो अपने हिसाब से ही मॉयश्चराइजर चूनें।

2) इसके बाद चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए आप कंसीलर लगा सकती हैं। इसके बाद आपको फाउंडेशन लगाना है। अपनी स्किन टोन के अनुसार ही फाउंडेशन का चयन करें और उसे अप्लाई करें। अगर आपको कुछ एक्स्ट्रा ग्लोइंग दिखना है तो आप गोल्ड फाउंडेशन का चयन भी कर सकती हैं।

End Of Feed