Hartalika Teej Wishes for Husband: हरतालिका तीज पर अपने पति को भेजें ये प्यारे-प्यारे मैसेज, रिश्ता होगा मजबूत.. देखें हैप्पी तीज 2024 विशेज, लव शायरी, कोट्स फॉर हस्बैंड
Hartalika Teej Wishes for Husband (हरतालिका तीज विशेज): आज हरतालिका तीज के शुभ मौके पर अगर आप अपने पतिदेव को रोमांटिक अंदाज में बधाई देना चाहते हैं तो ये वाली खास तीज स्पेशल विशेज, शायरी, कोट्स सबसे बेस्ट हैं। यहां देखें तीज 2024 के शुभकामना संदेश, लव शायरी, जो पलभर में आपके पति के चेहरे पर मुस्कान ला ही देंगी।
Hartalika Teej 2024 wishes for husband
Hartalika Teej Wishes for Husband (हरतालिका तीज विशेज): पति की लंबी उम्र तो खुशहाल शादीशुदा जीवन की कामना करने के लिए हर साल सुहागिनों द्वारा हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। तीज में महिलाएं बिना खाएं पिए भगवान शिव और मां पार्वती का पूजन करती हैं। श्रृंगार कर पति के लंबी उम्र और अटूट सुहागिन रहने का आशीर्वाद मांगती हैं। हरतालिका तीज 2024 इस साल आज 6 सितंबर को मनाया जा रहा है, ऐसे में अगर आप भी अपने पति के लिए व्रत रख रही हैं। और उन्हें प्यारे अंदाज में व्रत की बधाई देनी है, तो फिर आपके लिए ये तीज 2024 विशेज, शायरी बेस्ट हो सकती हैं। देखें हरतालिका तीज के शुभकामना संदेश, विशेज, कोट्स, रोमांटिक लव शायरी पति के लिए।
ये भी पढ़ें - ससुर जी संग भरी प्रेग्नेंसी में मंदिर पहुंची दीपिका, रणवीर ने थामा होने वाली मम्मी का हाथ
Hartalika Teej 2024 Wishes for Husband, Romantic Love Shayari in Hindi
1. मांगा है पति की लंबी आयु का वरदान
चाहा है सातों जन्म साथ तुम्हारा,
सदा सुहागिन रहूं मैं प्रियतम
पाऊं ऐसे ही साथ तुम्हारा
2. जोड़ी तेरी मेरी कभी न टूटे
हम तुम कभी एक दूजे से न रूठें
हम दोनों सात जन्मों तक साथ निभाएंगे
हर पल मिलकर खुशियां मनाएंगे
3. कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था।
4. मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती है
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं !
5. मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहित की खनकती चूड़ियों
और घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्यौहार
6. एक फेरा स्वास्थ्य के लिए,
एक फेरा प्रेम के लिए,
एक फेरा दीर्घायु के लिए
एक फेरा आपके और मेरे
इस अटूट रिश्ते के लिए
7. सुख दुख में हम तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
हम पति पत्नी बन आएंगे
8. बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहे
मेरे की बस यही आशा है
9. सुहाग बना रहे तुम्हारा,
यही कामना है हमारी
तुम्हारी जोड़ी सदा बनी रहे
तुम्हे लग जाए मेरी दुआ सारी
10. प्यारे पतिदेव आपको हरतालिका तीज की बहुत बहुत शुभकामनाएं..
हमारी मोहब्बत ऐसे ही बस सालों साल बढ़ती रहे..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited