Harsat Mohani Shayari: चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे हसरत मोहानी के ये चुनिंदा शेर
Harsat Mohani Poetry: हिन्दोस्तान की जंग-ए-आज़ादी का 'इन्क़लाब ज़िंदाबाद' का नारा देने वाले हसरत ही थे। उर्दू-ए-मुअल्ला में आज़ादी पसंदों के आलेख बराबर छपते थे और दूसरे देशों में भी अंग्रेज़ों की नीतियों का पर्दा फ़ाश किया जाता था।
Hasrat Mohani Shayari in Hindi, Urdu (हसरत मोहानी शायरी)
Harsat Mohani Shayari, Poetry, Ghazal in Hindi: हसरत मोहानी अगर उर्दू ग़ज़ल का एक बड़ा नाम हैं तो ये वही थे जिन्होंने मुल्क को इन्क़लाब ज़िंदाबाद का नारा दिया। हसरत मोहानी की शख्सियत के कई आयाम थे। वह एक लाजवाब शायर, एक महान मगर नाकाम सियासतदां, एक सूफ़ी, दरवेश और योद्धा, एक पत्रकार, आलोचक और शोधकर्ता थे। सियासत को न हसरत मोहानी रास आए न सियासत उनको रास आई। उनके इंतकाल के साथ उनका सियासी संघर्ष इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया लेकिन शायरी उनको आज भी पहले की तरह ज़िंदा रखे हुए है। आइए डालते हैं हसरत मोहानी की कलम से निकले कुछ चुनिंदा शेरों पर एक नजर:
1. चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
2. नहीं आती तो याद उन की महीनों तक नहीं आती
मगर जब याद आते हैं तो अक्सर याद आते हैं
3. चोरी चोरी हम से तुम आ कर मिले थे जिस जगह
मुद्दतें गुज़रीं पर अब तक वो ठिकाना याद है
4. आरज़ू तेरी बरक़रार रहे
दिल का क्या है रहा रहा न रहा
5. वफ़ा तुझ से ऐ बेवफ़ा चाहता हूँ
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ
6. तेरी महफ़िल से उठाता ग़ैर मुझ को क्या मजाल
देखता था मैं कि तू ने भी इशारा कर दिया
7. आईने में वो देख रहे थे बहार-ए-हुस्न
आया मिरा ख़याल तो शर्मा के रह गए
8. हम क्या करें अगर न तिरी आरज़ू करें
दुनिया में और भी कोई तेरे सिवा है क्या
9. बरसात के आते ही तौबा न रही बाक़ी
बादल जो नज़र आए बदली मेरी नीयत भी
10. इक़रार है कि दिल से तुम्हें चाहते हैं हम
कुछ इस गुनाह की भी सज़ा है तुम्हारे पास
11. कट गई एहतियात-ए-इश्क़ में उम्र
हम से इज़हार-ए-मुद्दआ न हुआ
12. कहने को तो मैं भूल गया हूँ मगर ऐ यार
है ख़ाना-ए-दिल में तिरी तस्वीर अभी तक
13. देखने आए थे वो अपनी मोहब्बत का असर
कहने को ये है कि आए हैं अयादत कर के
14. ऐसे बिगड़े कि फिर जफ़ा भी न की
दुश्मनी का भी हक़ अदा न हुआ
15. दोपहर की धूप में मेरे बुलाने के लिए
वो तिरा कोठे पे नंगे पाँव आना याद है
16. आप को आता रहा मेरे सताने का ख़याल
सुल्ह से अच्छी रही मुझ को लड़ाई आप की
17. शेर दर-अस्ल हैं वही 'हसरत'
सुनते ही दिल में जो उतर जाएँ
18. और तो पास मिरे हिज्र में क्या रक्खा है
इक तिरे दर्द को पहलू में छुपा रक्खा है
19. रौशन जमाल-ए-यार से है अंजुमन तमाम
दहका हुआ है आतिश-ए-गुल से चमन तमाम
20. वाक़िफ़ हैं ख़ूब आप के तर्ज़-ए-जफ़ा से हम
इज़हार-ए-इल्तिफ़ात की ज़हमत न कीजिए
21. मालूम सब है पूछते हो फिर भी मुद्दआ'
अब तुम से दिल की बात कहें क्या ज़बाँ से हम
22. बर्क़ को अब्र के दामन में छुपा देखा है
हम ने उस शोख़ को मजबूर-ए-हया देखा है
बता दें कि हसरत मोहानी लखनऊ के क़रीब उन्नाव के क़स्बा मोहान में 1881 में पैदा हुए। वालिद अज़हर हुसैन एक जागीरदार थे और फ़तेहपुर में रहते थे। आज हसरत मोहानी अपनी शायरी और गजलों के अल्फाजों के जरिए अमिर हो चुके हैं। उम्मीद करते हैं आपको हसरत मोहानी के ये चुनिंदा शेर जरूर पसंद आए होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Christmas 2024 Decorations, Gifts Ideas, Celebration Live: क्रिसमस को बनाएं यादगार, कैसे खूबसूरती से सजाएं अपना घर, सीक्रेट सैंटा के लिए गिफ्ट आइडियाज, ऐसे बनाएं टेस्टी क्रिसमस केक
Life Lessons From Santa Claus: जीवन के 7 गहरे सबक सिखाता है सांता क्लॉज, हर किसी को लेनी चाहिए Santa से सीख
Shayari for Best Friend: जिन से पहली मुलाकात अच्छी नहीं होती, उनके साथ दोस्ती कमाल की होती है, पढ़िए शानदार बेस्ट फ्रेंड शायरी हिंदी में
Majaz Lakhnavi Shayari: मोहब्बत का हर भेद पाना भी है, मगर अपना दामन बचाना भी है.., ताजी हवा के झोंके से हैं मजाज़ लखनवी के ये 21 शेर
Analogue Paneer: टेस्टी पनीर खाकर हो रही है तबीयत खराब, कहीं एनालॉग पनीर तो नहीं खाया जनाब - जानें क्या है ये नया धोखा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited