Hathras Stampede: हाथरस हादसे से लें सबक, भगदड़ में दिमाग ना करे काम तो यूं बचाएं अपनी जान

Tips to save your life in a stampede: सत्संग जैसे भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में हमेशा सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि घटनाएं, दुर्घटनाएं कभी बताकर नहीं आती। तभी तो खतरे को कैसे पहचाना जाए, खतरनाक स्थिति को कैसे छोड़ा जाए, खतरे में खुद को कैसे बचाया जाए, यह जानना बहुत जरूरी है।

भगदड़ में अपनी जान बचाने के 11 आसान उपाय

Tips to save your life in a stampede in Hindi: उत्तर प्रदेश के हाथरस से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार 2, जुलाई को भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में अभी तक 116 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं। इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं। बार-बार हो रहे ऐसे हादसों के बाद भी ना तो आम लोग चेत रहे हैं और ना ही आयोजक और प्रशासन। जानकारों का मानना है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भगदड़ के कई कारण होते हैं। आम तौर पर, जब घबराहट, क्रोध और उत्तेजना के कारण लोग अपना दिमाग खो देते हैं, तो अक्सर खतरा पैदा हो जाता है। इसी कारण सत्संग जैसे भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में हमेशा सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि घटनाएं, दुर्घटनाएं कभी बताकर नहीं आती।

Photo Source: PTI

तभी तो खतरे को कैसे पहचाना जाए, खतरनाक स्थिति को कैसे छोड़ा जाए, खतरे में खुद को कैसे बचाया जाए, यह जानना बहुत जरूरी है। ऐसे में चलिए आपको बताएं कि अगर आप किसी तरह के भगदड़ में फंस गए तो क्या करें या क्या न करें:
1. ये हमेशा ध्यान रखें कि जरुरी नहीं है आप जिस रास्ते से आए हैं वही बाहर जाने का भी रास्ता हो या एकमात्र वही रास्ता हो. इसलिए आप जहां पर हैं वहां से निकटतम बाहरी दरवाजा किधर है उस पर ध्यान दें।
End Of Feed