Height of Bollywood Actresses: पति रणबीर की गर्लफ्रेंड्स से इतनी छोटी हैं आलिया भट्ट.. जाने कितने फीट लंबी हैं कपूर खानदान की बहू

Height of Bollywood Actresses (बॉलीवुड एक्ट्रेस की हाइट): रणबीर कपूर की सारी ही गर्लफ्रेंड्स बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस रही हैं, और बेशक ही किसी की आलिया से कोई तुलना नहीं है। लेकिन अक्सर ही आलिया की हाइट को लेकर बाते कही जाती हैं, तो देखें कितने फीट लंबी हैं आलिया भट्ट, रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड हाइट इन फीट।

Height of Bollywood Actresses

Height of Bollywood Actresses (बॉलीवुड एक्ट्रेस की हाइट): रणबीर कपूर की प्यारी बीवी आलिया भट्ट की वैसे तो किसी से तुलना करना बेकार है, लेकिन अक्सर ही नेटिजन्स द्वारा आलिया की हाइट को लेकर सवाल किए जाते हैं। बॉलीवुड की क्लास और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट कपूर हाइट के मामले में थोड़ा कच्ची रह गई। आलिया भट्ट को हाइट के मामले में बॉलीवुड की सबसे छोटी एक्ट्रेस होने का दर्जा मिला है। बता दें कि रणबीर कपूर की पत्नी आलिया की हाइट करीब 5 फीट 3 इंच ही है, वहीं रणबीर की हाइट 5 फीट 11 इंच है। आलिया की हाइट की तुलना रणबीर की बाकी गर्लफ्रेंड्स से भी की जाती है, तो यहां देखें कि किस बॉलीवुड हसीना की हाइट कितनी है।

Height of Bollywood Actresses in Feet, बॉलीवुड एक्ट्रेस की हाइट

सोनम कपूर

रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में सोनम का नाम भी शामिल है, सोनम कपूर की हाइट करीब 5 फीट 9 इंच है। और वे अक्सर ही अपनी हाइट फ्लॉन्ट करती दिखती हैं, सोनम के फैशनेबल लुक्स उनकी लंबी हाइट की वजह से और भी ज्यादा क्लासी लगते हैं। सोनम अक्सर लॉन्ग फ्रॉक्स तो सूट पहनती हैं, जिसमें उनकी हाइट खूब झलकती है।

दीपिका पादुकोण

हाइट के मामले में दीपिका पादुकोण भी किसी से कम नहीं है। बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में दीपिका का नाम भी शामिल है। दीपिका की हाइट भी करीब 5 फीट 9 इंच ही है। दीपिका का स्लिम टोन्ड फिगर लंबी हाइट के साथ खूब कॉम्पलीमेंट करता है, दीपिका हील्स तो फ्लैट्स दोनों ही क्लासी अंदाज में कैरी करती हैं।

End Of Feed