Parenting Tips in Hindi: दी ढिलाई तो की खबू कड़ाई भी, हर मां-बाप को सीखना चाहिए हेमा मालिनी से परवरिश का तरीका

Hema Malini Parenting Tips: हेमा मालिनी खुद बता चुकी हैं कि बच्चों की परवरिश के लिए उन्होंने कई तरह की कुर्बानियां दी हैं। बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए हेमा मालिनी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हेमा की दोनों बेटियां भी अकसर इंटरव्यू में उनकी पेरेंटिंग की तारीफ कर चुकी हैं।

Hema Malini Parenting Tips in Hindi

Hema Malini Parenting Tips: दशकों तक बॉलीवुड में राज करने वालीं हेमा मालिनी अब मंझी हुईं राजनेता भी बन गई है। उन्होंने लगातार तीसरी बार यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से दर्ज की है। इस बार भी मथुरा के लोगों ने उनपर भरपूर भरोसा जताया है। हेमा मालिनी लोकसभा की सबसे अमीर सांसद हैं। हेमा मालिनी ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की है। धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां हैं- ईशा और आहना देओल। हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। शादीशुदा धर्मेंद्र से ब्याह रचाने के बाद हेमा मालिनी को लोगों के खूब ताने भी सुनने पड़े। हालांकि हेमा ने उन बातों का असर खुद पर नहीं पड़ने दिया और परिवार और करियर को बखूबी संवारा और संभाला।

हेमा मालिनी खुद बता चुकी हैं कि बच्चों की परवरिश के लिए उन्होंने कई तरह की कुर्बानियां दी हैं। बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए हेमा मालिनी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हेमा की दोनों बेटियां भी अकसर इंटरव्यू में उनकी पेरेंटिंग की तारीफ कर चुकी हैं। हेमा मालिनी से कोई भी पेरेंटिंग के ऐसे बेहतरीन गुण सीख सकते हैं।

1. ढिलाई के साथ कड़ाई भी

हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों को उनकी मर्जी का करने की आजादी तो दी है, लेकिन उनपर अनुशासन भी भरपूर रखा। हेमा ने बेटियों को सिखाया कि जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है।

End Of Feed