Motivation Story: हारने वालों को भी जीना सिखा देंगी Hina Khan की बातें, दिखाई अपने अंदर की शक्ति, कैंसर पर जीत पक्की

Hina Khan: हिना खान कैंसर से जंग में मिसाल पेश कर रही हैं। हिना खान ने तय किया है कि वह कैंसर से डरने वाली नहीं हैं। वह अपने तरीके से कैंसर का सामना कर रही हैं। दूसरे कैंसर पीड़ितों को भी हिना इस जंग को जीतने के कायदे सिखा रही हैं।

Hina Khan

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। कीमो का पहला सेशन हो चुका है। थेरेपी के बाद हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हिना खान ने बताया है कि कैसे कैंसर का पता चलने के बाद भी वह टूटी नहीं और उसी शाम एक अवार्ड फंक्शन भी अटेंड किया। हिना खान ने बताया है कि किस मानसिकता के साथ उन्होंने कैंसर से लड़ना तय किया है। हिना खान ने दूसरे कैंसर पीड़ितों को भी इस बीमारी से लड़ने की शानदार सलाह दी है।

कैंसर से जंग में हिना खान के हथियार

हिना खान ने कहा है कि हम वैसा ही बन जाते हैं जैसा हम सोचते हैं। उन्होंने कैंसर को एक चुनौती के तौर लिया है और इस विपत्ति को एक अवसर की तरह लेते हुए खुद को तराश रही हैं। हिना खान ने कैंसर से जंग के लिए सबसे पहला हथियार सकारात्मकता को बनाया है। हिना खान ने बताया है कि वह कैंसर को एक आम बीमारी की तरह ले रही हैं और वही कर रही हैं जैसा वह होना चाहती हैं। हिना खान कहती हैं कि उनका काम उनकी प्राथमिकता है। वह कैंसर के सामने अपने काम करने के पैशन को किसी सूरत में नहीं छोड़ेंगी। किसी भी हाल में वह कैंसर के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं।

अपने इसी फैसले के कारण हिना खान ने कैंसर डायग्नोज होने के बाद भी पहले तय अवार्ड फंक्शन में हिस्सा लिया। जब फंक्शन पूरा हुआ उसके बाद वो सीधे अस्पताल पहुंचीं और अपनी कीमोथेरेपी शुरू करवाई। हिना खान कहती हैं कि उन्होंने अपने लिए एक कठिन बेंचमार्क रखा और उसे हासिल किया। अपना हौसला बढ़ाने का यह उनका अपना तरीका है।

End Of Feed